www.upkiran.org
यूपी किरण ब्यूरो
बिजनौर/लखनऊ ।। अभी हाल ही में यूपी के शाहजहांपुर में महिला कांस्टेबल और ड्राइवर एक बंद कमरे में रोमांस करते हुए ड्राइवर की पत्नी ने रंगे-हाथों पकड़ लिया। फिर उसके बाद ड्राइवर की पत्नी ने जमकर बवाल काटा था। एक ऐसा ही मिलता-जुलता ताजा मामला यूपी के बिजनौर से सामने आ रहा है।
पढ़ें-कुरीतियों में फंसकर देह-व्यापार कर रही इन लड़कियों के लिए मशीहा बन कर आया एक IPS
मामला बिजनौर के किरतपुर क्षेत्र का है। यहां एक पत्नी अपने पति को छोड़कर उसके दोस्त के साथ आशिकी करने लगी और जब महिला के पति ने सारा घिनौंना काम करता हुआ देखा तो पति ने अपनी पत्नी की ही हत्या कर दी। फिर उसके बाद पत्नी का शव दफनाने भी दिया।
पढ़ें-जानिए बाबा की बाहों में होने के बाद भी हनीप्रीत किससे करती थीं प्यार, डायरी ने खोले राज
मृत महिला के पिता की तहरीर पर पुलिस महिला के पति को ढूंढ रही है। इस हत्या का पर्दाफाश महिला के आशिक ने किया था। इस हत्या के बाद पता चला कि मृत महिला को उसका पति हर दिन मारता-पीटता था। इस बात पर महिला भी अपनी घिनौंनी करतूतें करने लगी। वह अपने पति के दोस्त के साथ रंग-रेलिया मनाने लगी। फिलाहाल पुलिस आरोपी पति की जांच कर रही है।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़ें
http://upkiran.org/8128
_197710559_100x75.jpg)
_773050599_100x75.jpg)
_719050454_100x75.jpg)
_866384291_100x75.jpg)
_1748035850_100x75.jpg)