
यूपी किरण ब्यूरो
इटावा ।। यूपी में हालात इस तरह से बिगड़ते जा रहे हैं थाने और पुलिस चौकियों में ही लोगों को लहूलुहान कर दिया जा रहा है। वाराणसी में पत्रकार की पिटाई का मामला अभी ठंड़ा भी नहीं पड़ा था कि मैनपुरी में एक पुलिस चौकी पर महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस दौरान पुलिस वाले ही जान बचाकर भागते हुए देखे गए।
क्लिक करिए और देखिए वीडियो में किस तरह से महिला की पीटने के बाद की गई हत्या।
फैजाबाद में युवक की हत्या के बाद मुलायम के गढ़ मैनपुरी में महिला की आज हत्या कर दी गई। दोनों विवाद जमीन से जुड़े बताए जा रहे हैं। मैनपुरी में तो हालत यह हो गए कि पुलिस वाले फायरिंग का भी जवाब तक नहीं दे पाए।
जानकारी के मुताबिक, दबंग के खिलाफ महिला जमीनी रंजिश को लेकर शिकायत करने गई थी। इस दौरान दबंग वहां पहुंच गए और उसकी फायरिंग कर पुलिस चौकी में ही हत्या कर दी। पुलिस वाले हत्यारे को भगाने में जुटे रहे, लेकिन स्थानीय लोगों ने दबोच लिया है।
_319444470_100x75.png)
_1180945512_100x75.png)
_441638052_100x75.png)
_1195473182_100x75.png)
_58332586_100x75.png)