भाजपा विधायक ने महिला से कहा दो बच्चे एक साथ पैदा की हो या एक एक कर

img

बस्ती/गोरखपुर ।। योगी सरकार के एक मंत्री स्वाति सिंह का बीयर बार वाला मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा कि भाजपा के एक विधायक ने एक महिला से उल्टे सीधे सवाल कर बैठे।

भाजपा विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल एक महिला से आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर फिर से विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। इससे पूर्व भी राधा मोहन दास गोरखपुर में महिला आईपीएस चारू निगम से अभद्रता करने के आरोप में आलोचना झेल चुके हैं।

भाजपा विधायक राधा मोहन दास सोमवार को संतकबीर नगर जिले के मगहर में पहुंचे थे। इस दौरान महिलाओं ने उनसे सरकारी आवास की मांग की। इस पर विधायक ने एक महिला से पूछा, ‘तुम्हारे कितने बच्चे हैं?’ महिला ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं। इसके बाद राधा मोहन ने महिला से फिर पूछा, ‘तुमने दोनों बच्चों को एक साथ पैदा किया था या एक-एक करके?’

यह सवाल सुनकर भीड़ में खड़ी महिला झेंपते हुए बोली एक-एक करके। विधायक ने कहा कि जब दो बच्चे एक साथ पैद नहीं हो सकते तो आवास एक साथ कैसे मिल सकता है। इसके बाद विधायक ने कहा कि आवास के लिए थोड़ा इंतजार करो, 2022 तक बारी-बारी सभी को आवास मिल जाएगा।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़ें

http://upkiran.org/3356

Related News