img

www.upkiran.org

नई दिल्ली ।। गुरमीत राम रहीम के बाद अब 19 साल की युवती से दुष्कर्म के आरोप में घिरे जैन मुनि शांतिसागर ने अपनी ओर से सफाई देते हुए कहा कि दोनों के बीच मर्जी से संबंध बने हैं।

पढ़िए- कांग्रेस अध्यक्ष ने यूपी के CM योगी को बताया मनोरोगी, कहा हवा बदल रही है 

एक फेमस न्यूज चैनल के मुताबिक, मेडिकल के वक्त शांतिसागर ने चिकित्सकों से कहा कि युवती को वह 6 माह से जानता हैं और युवती खुद मिलने के लिए पहली बार परिवार सहित सूरत आयी थी। वहीं पर नानपुरा धर्मशाला में युवती की मर्जी से दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने। शांतिसागर को बीते 14 OCtober को Magistrate के सम्मुख पेश किया गया था, जहां उन्हें अरेस्ट कर जेल भेज दिया हैं।

आपको बता दें कि शांतिसागर का असली नाम गिरराज है। वे 21 साल की युवाअवस्था से मंदसौर में जैन संतों के बीच आ गए और शांतिसागर वहीं महाराज बन गए। शांतिसागर पर बलात्कार का आरोप है। जैन संत होने के कारण शांतिसागर कपड़े नहीं पहनते।

पढ़िए- करोड़ों के घोटाले में 12 निलंबित, पूर्व IAS अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही के आदेश 

जैन मुनि के मुताबिक, शांतिसागर ने अपने भविष्य में पहली बार ऐसा कार्य किया। मेडिको लीगल में चिकित्सक ने सारी बातें लिखी हैं। जब चिकित्सक ने साधु से पूछा कि तुमने ऐसा क्यों किया तो शांतिसागर का मुख नीचे की ओर झुक गया। चिकित्सकों का कहना था कि शांतिसागर अभ तनाव में हैं और इस कारण चिकित्सक उनके महत्वपूर्ण सैंपल नहीं ले पाए। पुलिस शांतिसागर को दुबारा जांच के लिए लेकर आए।

पढ़िए- BJP सांसद ने DM-SP के सामने पुलिस को दी गाली, VIDEO वायरल

पुलिसकर्मी राठौ़ड़ के मुताबिक, केस में 4 लोगों ने दिए हैं। सभी ने कहा हैं कि वे लोग युवती के साथ वहां मौजूद थे। फिलहाल पुलिस मामले की कार्रवाई कर रही हैं।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

http://upkiran.org/10218

 

 

--Advertisement--