img

www.upkiran.org

नई दिल्ली/लखनऊ ।। आज कल जिन बच्चों के पास पढ़ने लिखने का सामान होना चाहिए, उन बच्चों के पास जानलेवा नशीले पदार्थ है। जिस आयु में बच्चों को स्कूल जाकर, अपने उज्जवल भविष्य को बनाना चाहिए, तो वहीं मासूम बच्चें स्कूल न जाकर नशे का व्यापार कर रहे है।

पढ़ें-लखनऊ में बढ़ रही है नशाखोरी, 50 फीसदी लड़कियां हैं गिरफ्त में

इसी की जांच पड़ताल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब प्रचलित हो रहा है। वीडियो कुछ मासूम बच्चे पढ़ाई लिखाई के बजाय नशे का धंधा कर रहे है।

वीडियो के अनुसार बताय जा रहा है कि प्रदेश के बागपत में 2 नाबालिग बच्चों को मेडिकल स्टोर से नशे का सारा सामान 30,40 रूपये में मिल जाता है। तों वहीं दूसरी ओर जब उनके पास रूपये नहीं होते है, तो वह पॉलिथीन से नशा करते और करवाते है। नीचे दिए गए वीडियो में आप खुद ही देख लीजिए कि बच्चा नशा के हालत में कैसे गिर पड़ता है।

पढ़ें-मोदी ने कहा कि उन्होंने गरीबी को बहुत नजदीक से देखा है, बीजेपी नेता ने कहा अब पूरा देश देखेगा 

आधुनिक पीढ़ी में नशा की लत इस तरह से बढ़ रही है जैसे बरसात का पानी किसी वस्तु भरना। साथ ही जो बच्चें नशे का शिकार हो चुके है, उनके माता पिता उन पर ध्यान नहीं देते होंगे और वह बच्चें नशे को अपनी जिंदगी बना लेते है। धीरे-धीरे नशा मोदी सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। देखें वीडियो-

वीडियो- Dastak India

इसे भी पढ़ें

http://upkiran.org/9300

 

--Advertisement--