इस मामले में धरना दे रहे 50 सपाई अरेस्ट, कार्यकर्ताओं ने लगाए ये गंभीर आरोप

img

उत्तर प्रदेश।। यूपी के इटावा सफारी पार्क को खोलने की मांग को लेकर धरना दे रहे सैंकडों सपा के कार्यकर्त्ताओ की अरेस्टी के बाद 15 आन्दोलन को अक्टूबर तक टाल दिया है।

इसके साथ ही सपा अध्यक्ष की ओर से ऐलान किया गया कि अगर 15 अक्टूबर तक इटावा सफारी पार्क की आम लोगों के लिए नहीं खोला गया तो सपा कार्यकर्ता आमरण अनशन शुरू करेंगे।

पढ़िए-मोटर व्हीकल संशोधन एक्ट को लेकर सीएम कमलनाथ को दिया बड़ा बयान, कहा- जनहित में लेंगे फैसला

इटावा के नगर मजिस्ट्रेट एस.एन.शुक्ला ने सेामवार को यहां बताया कि करीब 50 सपा कार्यकर्त्ताओ की गिरफ्तारी धारा 144 की निषेधाज्ञा के उल्लंघन के आरोप में की गई है। इटावा सफारी पार्क खोलने के संदर्भ में किसी भी तरह का कोई विश्वास नहीं दिया गया है। इतना जरूर कहा गया है कि उनकी बात शासनस्तर तक पहुंचा दी जाएगी।

पुलिस कार्यकर्त्ताओ को अरेस्ट करके पुलिस लाइन लेकर गई और बाद में गेट पर ही उन्हें छोड़ दिया गया। सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने करीब 2 हजार कार्यकर्ताओं के अरेस्ट किये जाने का दावा किया है। सूत्रों के अनुसार दोपहर बाद नगर मजिस्ट्रेट श्री शुक्ला और एसडीएम सिद्धार्थ पुलिस बल के साथ लाइन सफारी स्थित धरनास्थल पर गये। इस बीच सपा जिला अध्यक्ष गोपाल यादव और अन्य नेताओं की अधिकारियों के साथ झड़प भी हुई।

सपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि इटावा सफारी पार्क का निर्माण यूपी के तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव ने कराया। उनका का आरोप है कि राज्य सरकार जानबूझकर इटावा सफारी पार्क को आम जनमानस के लिए खोलने के लिए तैयार नहीं है।

फोटो- फाइल

Related News