कैराना चुनाव से पहले गठबंधन को बड़ा झटका, ये दिग्गज नेता BJP में हुआ शामिल

img

लखनऊ ।। यूपी में सभी राजनीतिक पार्टियां हर कीमत पर कैराना चुनाव जीतने का प्रयास कर रही है। इस क्रम में कैराना सहित वेस्ट यूपी के रालोद व सपा में सक्रिय कुछ बड़े जाट नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए है।

शुक्रवार (आज) को इसकी शुरुआत रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी साहब सिंह के BJP में शामिल होने से हुई। बागपत के रहने वाले पूर्व MLA व सपा सरकार में पशुधन विकास विभाग के सलाहकार रहे साहब सिंह समेत संभल के BSP नेता चरण सिंह भारती जाटव व मुरादाबाद के रजनीकांत जाटव ने भी BJP का दामन थाम लिया।

पढ़िए- कांग्रेस में शामिल हुई ये दिग्गज महिला विधायक, BJP पर लगाए गंभीर आरोप

BJP के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय इन नेताओं क साथ-साथ करीबन 60-70 लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलवाई। इससे पूर्व गुरूवार को उन्होंने सीएम योगी से मुलाकात भी की थी। सपा व रालोद के गठबंधन के लिए ये बड़ा झटका बताया जा रहा है।

पढ़िए- मुलायम सिंह यादव ने किया बड़ा एलान, मैनपुरी से नहीं यहां से लड़ेंगे चुनाव

आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के रणनीतिकार कैराना में सपा नेता को ही रालोद से खड़ा कर देने व उपचुनाव में दोनों ही जगह मुस्लिम उम्मीदवार उतारने से बने समीकरण व नाराजगी को अपने पक्ष में इस्तेमाल करना चाहते हैं।

फोटोः फाइल

Related News