जोधपुर ।। राजस्थान के अलवर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के काफिले की गाड़ी ने हरसोली मुंडावर सड़क पर एक बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें सरपंच चेतराम यादव गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनके 6 साल के पोते सचिन की मौत हो गई।

ऐसी ही घटना मई महीने में हुई थी। जिसमें महाराष्ट्र के चंद्रपुर शहर के वरोरा में मोहन भागवत के काफिले की एक कार हादसे का शिकार हो गई थी यह हादसा कार का टायर फटने की वजह से हुआ। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में कार में सवार एक शख्स के घायल हुआ और जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय संघ प्रमुख मोहन भागवत चंद्रपुर से नागपुर लौट रहे थे।
पढिए-इन आतंकी ठिकानों पर बालाकोट से भी बड़ा हवाई हमला, गिराया गया 36 हजार किलो बम
हालांकि बताया गया कि मोहन भागवत एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के संसदीय क्षेत्र हैदराबाद में पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। हैदराबाद में गणपति विसर्जन के कार्यक्रम में भी मोहन भागवत शामिल होंगे। इसके बाद वह चारमीनार के पास एमजे मार्केट सर्किल में लोगों को संबोधित करेंगे। उनके साथ प्रज्ञा मिशन के फाउंडर स्वामी प्रज्ञानंद भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
_1657339646_100x75.png)
_1870294651_100x75.png)
_1769954426_100x75.png)
_800626388_100x75.png)
_1968562770_100x75.png)