तबाही की कगार पर अफ्रीका और अमेरिका, ये चीज़ तबाह कर सकती है कई शहर या पूरा महाद्वीप!

img

उत्तराखंड ।। लगभग साढ़े 6 करोड़ वर्ष पूर्व एस्‍ट्रॉयड (Asteroid) के पृथ्वी पर गिरने से यहां पर रहने वाले विशाल डायरनासोर का अंत हो गया था। ये घटना दुलर्भ थी। एस्‍ट्रॉयड (Asteroid) वै‍ज्ञानिकों के लिए हमेशा से मन में कोलाहुल पैदा करने वाला तथ्य रहा है।

यही कारण है कि बीते दिनों आयोजित एक सम्‍मेलन में जब NASA के वैज्ञानिक ने बताया कि पृथ्वी से एक विशाल एस्‍ट्रॉयड (Asteroid) टकराने वाला है तो पूरे हॉल में खामोशी छा गई। हर कोई इस बारे में जानने को इच्‍छुक था कि ये आखिर क्‍या है और कब ऐसा होने वाला है।

पढ़िए-यहां तेल टैंकर में हुआ बड़ा धमाका, 55 से ज्यादा की मौत, 37 घायल

एस्‍ट्रॉयड (Asteroid) के बारे में जानकारी देने वाले वैज्ञानिक ने बताया कि एक खगोलिय पिंड या एस्‍ट्रॉयड (Asteroid) तेजी से पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है। इसका नाम 2019-PDC है जो अगले 8 वर्षों में पृथ्वी से टकरा सकता है।

वहीं NASA के NASA Center for Near-Earth Object Studies के मैनेजर पॉल चडस का कहना था कि इसके धरती से टकराने की आशंका यूं तो महज 10 फीसद ही है, लेकिन अगर ये पृथ्वी से टकराया तो किसी शहर को पूरी तरह से खत्‍म कर सकता है। इतना ही नहीं ये शहर से लेकर एक महाद्वीप के बड़े भाग को पूरी तरह से तबाह कर सकता है।

रिसर्च के अनुसार, अगले 8 सालों में ये कहीं भी कभी भी पृथ्वी से टकरा सकता है। चडस के अनुमान के अनुसार, न्यूयॉर्क, डेनवर, पश्चिम और मध्य अफ्रीका का एक बड़ा हिस्सा इसकी वजह से तबाह और बर्बाद हो सकता है।

फोटो- फाइल

Related News