
नई दिल्ली ।। पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री को एक बार फिर से भारतीय टीम का कोच चुना गया है। शास्त्री अब अगले 2 साल के लिए भारतीय टीम की कमान अपने हाथ में रखेंगे। दोबारा कोच चुने जाने पर शास्त्री ने काफी खुश नजर आए और उन्होंने कहा की टीम को हमने हमेशा लड़ना सिखाया है, चुनौती से भागना नहीं।
BCCI टीवी से बातचीत करते हुए शास्त्री ने कहा कि अगले दो साल में लक्ष्य यह है कि युवाओं को परिपक्व खिलाड़ी के तौर पर स्थापित करने में मदद की जाए। आप बहुत सारे युवाओं को टीम में आता देखेंगे खास कर सफेद बॉल क्रिकेट में।
पढ़िए-उधर वेस्टइंडीज में खेलने में व्यस्त हैं जडेजा, इधर इंडिया से आई उनके लिए बेहद अच्छी खबर
उन्होंने आगे कहा, टेस्ट क्रिकेट में भी काफी खिलाड़ियों के आने की उम्मीद की जा सकती है। हमें अभी और तीन से चार गेंदबाजों को परखना होगा जो कि इस पूल में शामिल हो पाए। ये सब कुछ ऐसी चीजें हैं जिनपर लगातार काम करने का इरादा है ताकि अगले 26 महीनों के बाद जब टीम की तरफ देखा जाए तो राहत का ऐहसास हो।
शास्त्री ने ये भी कहा, इस खेल ने हमें सिखाया है कि कभी भी चुनौती से मुंह मोड़कर ना भागो। इसे आगे बढ़कर गले लगाओ यही हमारी मानसिक स्तिथि होनी चाहिए। इसकी आंखों में घूर कर देखो, आगे बढ़ो और इसे पूरा कर वापस लौटो। हमारा मानना है कि चाहे घर पर खेले या फिर बाहर, जब जैसे हालात हो उसकी तरह से सोचो।
फोटो- फाइल
--Advertisement--