आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका के बाद अब हिंदुस्तान को मिला इस देश का भी साथ, बोले- हम तो एक झटके में…

img

नई दिल्ली ।। आज हिंदुस्तान के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और UK के NSA मार्क सेडविल के बीच पुलवामा हमले के मुद्दे पर बातचीत हुई। ब्रिटिश NSA सेडविल ने पुलवामा आतंकी घटना में मारे गए शहीदों के प्रति शोक जाताय और इस मसले पर हिंदुस्तान का साथ देने का भरोसा दिलाया है।

UK के NSA मार्क सेडविल ने कहा कि आतंकवाद के किसी भी रूप से निपटने में UK हिंदुस्तान की हर संभव सहायता करने को तैयार है। उन्‍होंने कहा कि आतंकवाद निरोधी सहयोग, खुफिया जानकारी साझा करने और आतंकवादी हमलों के अपराधियों को न्याय दिलाने में सहयोग के साथ द्विपक्षीय सहयोग व अन्‍य सहयोग भी शामिल हैं।

पढ़िए- हिंदुस्तान की पनडुब्बियों से थर-थर काँप रहा है पाकिस्तान, डर के मारे इमरान खान ने…

इससे पहले अमेरिका ने पुलमावा अटैक में हिंदुस्तान के प्रति अपना समर्थन दोहराया था। अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए आतंकी हमले पर हिंदुस्तान का समर्थन करते हुए कहा था कि इस मामले में हिंदुस्तान को अपनी आत्मरक्षा का पूरा अधिकार है। अमरीकी NSA ने हिंदुस्तान के अपने समकक्ष अजित डोवाल से कहा कि हम इस मामले में हिंदुस्तान के साथ हम खड़े हैं।

फोटो- फाइल

Related News