पदमावती के सवाल पर अखिलेश यादव ने दिया ऐसा जवाब कि लोगों को बोलती हो बंद

img

लखनऊ ।। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज कुछ बदले अंदाज में नजर आये। पदमावती के सम्बन्ध में पत्रकारों द्वारा सवाल पूछे जाने पर अखिलेश ने ऐसा जवाब दिया जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी। अखिलेश ने कहा कि वो पड़ी लकड़ी नहीं उठाते। इसके अलावा उन्होंने शुक्रवार आज Press Conference कर सूबे की योगी सरकार पर निशाना साधा।

www.upkiran.org

सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव प्रदेस की योगी सरकार की निंदा करते हुए कहा कि बीजेपी विकास का कार्य नहीं बल्कि नफरत फैलाने का कार्य कर रही है। आम जनता के बीच सपा के काम नजर नहीं आ रहे हैं। योगी सरकार अभी तक अपनी उपलब्धियां नहीं बता पा रही है और यहां तो अब कानून व्यवस्था (Law and order) भी धवस्त हो चुकी है।

पढ़िए- शिवपाल यादव ने मानी गलती कहा, पारिवारिक झगड़ा से सत्ता में…

पूर्व सीएम ने कहा कि कानपुर जैसे बड़े शहर में Metro का कार्य बंद कर दिया गया है। ये कार्य अब फिर से आरम्भ करना बहुत कठिन है क्योंकि केंद्र सरकार ने पॉलिसी ही बदल दी। शहरों-गांवों में जो हमने कार्य शुरू किया था, वह सब बंद कर दिया गया है। प्रदेश की ये सरकार काम का रास्ता न अपनाकर लोगों के बीच नफरत फैलाने कार्य कर रही है।

पढ़िए- मायावती बागियों को लेकर सख्त, चुनाव में गड़बड़ी की आशंका को लेकर कार्यकर्ताओं को दिया ये सन्देश

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि नोटबंदी और जीएसटी से आम जनता सिर्फ परेशान हुए हैं, इससे अर्थव्यवस्था को कोई लाभ नहीं पहुंचा। बीजेपी का गुजरात मॉडल फेल हो गया है। अगर कोई नया कार्य शुरू किया है तो उसका बजट तो बताएं लेकिन उनके पास कोई उत्तर नहीं है। कहा था कि स्मार्ट सिटी बनाएंगे, तो कहां है स्मार्ट सिटी।

बसपा से गठबंधन पर भी हुई चर्चा

मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी से हम कोशिश कर रहे हैं कि गठबंधन हो। हमारा रिश्ता किसी से खराब नहीं है। रिश्ता बनाने की कोई बात होगी तो सपा सबसे पहले रिश्ता बनाएगी।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ©Óñ¬Óñ¥ ÓñöÓñ░ ÓñòÓñ¥ÓñéÓñùÓÑìÓñ░ÓÑçÓñ© ÓñòÓÑç ÓñùÓñáÓñ¼ÓñéÓñºÓñ¿ ÓñòÓÑï Óñ▓ÓÑçÓñòÓñ░ ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñ Óñ¿ÓÑç ÓñªÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ¼ÓÑ£Óñ¥ Óñ¼Óñ»Óñ¥Óñ¿ ÓñòÓñ╣Óñ¥…

 

Related News