लखनऊ ।। यूपी में हुए राज्यसभा चुनाव में भाजपा में जिस तरह से क्रास वोटिंग कराई और अंबेडकर को हराया है। ठीक उसी प्रकार से सपा-बसपा भी अब भाजपा के कुछ नेताओं को अपनी पार्टियों में शामिल करने में जुट गई है।
ये हैं BJP के चार दिग्गज नेता
– रमाकांत यादव
– इटावा के सांसद अशोक दोहरे
– राबर्ट्सगंज के सांसद छोटे लाल
– सावित्री बाई फुले
पढ़िए- सपा-बसपा के गठबंधन को लेकर फिर बोले अखिलेश, कहा मायावती की…
छोटेलाल खरवार भारतीय जनता पार्टी के राबर्टगंज के सांसद हैं। वह काफी उग्र विचारों के माने जाते हैं। उनको लेकर कहा जा रहा है कि वह सपा या बसपा में रास्ता तलाशने में जुटे हुए हैं। वह भी वर्ष 2013 में बीजेपी में शामिल हुए थे।
पढ़िए- रामगोपाल यादव को लेकर शिवपाल ने दिया चौंकाने वाला बयान, अखिलेश के बाद…
अशोक दोहरे बीजेपी के इटावा से सांसद हैं। दोहरे ने पीएम से शिकायत की है। बसपा सरकार में मंत्री रह चुके दोहरे को लेकर अब कहा जा रहा है कि वह 2013 में भाजपा में गए थे, लेकिन अब वापस बसपा में आने का रास्ता तलाश चुके हैं।
पढ़िए- IAS इंटरव्यू में लड़की से पूछा आपको शरीर का कौन सा अंब सबसे ज्यादा गर्म है, जवाब जानकर हैरान रह जाएंगे आप
बहराइच से सांसद सावित्री बाई फुले खुलकर बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वह आरक्षण बचाओ संविधान बचाओ रैली कर रही हैं। उनका कहना है कि बीजेपी सरकार के नेता कह रहे हैं कि आरक्षण को इतना कमजोर कर दिया जाएगा कि उसका होना न होना बराबर होगा।
रमाकांत यादव को लेकर कहा जा रहा है कि वह भाजपा को लेकर कई बार अंगुलियां उठा चुके हैं। वह कभी भी सपा में आ सकते हैं। रमाकांत का बेटा भाजपा से विधायक भी है।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--