Pakistan पर ये बड़ी कार्यवाही करने जा रहा अमेरिका, कहा- अगर नहीं छोड़ा आतंकियों का साथ तो…

img

नई दिल्ली ।। अमरीका और पाकिस्तान के बीच लगातार खराब हो रहे रिश्तें पूरी दुनिया के सामने हैं। बीते दिनों अमरीका ने पाक को मिल रही आर्थिक प्रतिबंध बंद करने का फैसला किया, तो वहीं कुछ दिन पहले ही पाक पीएम इमरान खान ने भी एक इंटरव्यू में अमरीका के खिलाफ तीखी बयानबाजी की।

अब संयुक्त राष्ट्र में अमरीका की राजदूत निक्की हेली ने भी इस बारे में एक बड़ा बयान दिया है। अपने बयान में हेली ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा से उन आतंकियों को पनाह देता आ रहा है जो दुनियाभर में तबाही मचा रहे हैं। ये आतंकी लगातार अमरीकी सेना को निशाना बना रहे हैं, ऐसे में अब अमरीका को पाकिस्तान को इस मामले का उचित सामाधान निकलने तक एक डॉलर तक की मदद नहीं करनी चाहिए।

पढ़िए- किराए के सैनिकों के दम पर अकड़ दिखता है ये बड़ा देश, अचानक हुए इस हमले से खुल गई पोल

हेली ने साफतौर पर पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे देश जो अमरीका की मदद लेकर, अमरीका को ही क्षति पहुंचा रहे हैं, देश पर पीछे से हमला कर रहे हैं, हमें उन्हें एक पैसा भी नहीं देना चाहिए।

अपने बयान में निकी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस बारे में एक रणनीतिक नजरिए से फैसला लेना चाहिए कि हम किन के साथ साझेदारी कर रहे हैं, किसके साथ काम कर रहे हैं। मेरा मानना है कि बिना लाभ के बारे में जांचे-परखे हम पैसे दे देते हैं।’ उन्होंने पाकिस्तान का उदाहरण देते हुए कहा, ‘पाकिस्तान को देखिए।

अमरीका उनकी एक बिलियन डॉलर से ज्यादा की मदद करता है और उसके बाद भी वह लगातार आतंकियों को पनाह देते हैं जो बदले में हमारे सैनिकों की जान ले रहे हैं। ये कहीं से भी सही नहीं ठहराया जा सकता। जब तक वो इसे सुधार न ले, हमें उन्हें एक डॉलर भी नहीं देना चाहिए। ये बिलियन डॉलर कोई छोटी राशि नहीं है, हम उसका इस्तेमाल करना चाहिए।’ बता दें कि ये बाते हेली ने वहां के एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहीं।

फोटो- फाइल

Related News