img

नई दिल्ली ।। IPL के 12वें सीजन में लगातार 4 हार के बाद RCB के खेमे में निराशा साफ दिख रही है। Rajasthan Royals के हार के बाद पहले कप्तान विराट कोहली ने हार की निराशा जाहिर की तो अब टीम के गेंदबाजी कोच आशिष नेहरा को भी टीम के खिलाड़ियों को दो-टूक नसीहत देनी पड़ी।

RCB के गेंदबाजी कोच आशिष नेहरा ने Rajasthan Royals के खिलाफ मिली 7 विकेट की हार के बाद अब अपने खिलाड़ियों को कहा है कि वो मौके का फायदा उठाए नहीं तो समय हाथ से निकल रहा है।

पढि़ए-रवि शास्त्री से पूछा, क्या युवराज को World Cup टीम में जगह मिलेगी, जवाब सुनकर हैरान रह जाएंगे आप

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आशिष नेहरा ने कहा कि आप तभी मैच जीत सकते हैं, जब हाथ आए हर मौके का फायदा उठाए। अब हमारे पास ज्यादा समय नहीं है। क्योंकि सिर्फ 14 मैच खेलने हैं। कुछ करीबी मुकाबले जीतने से ही RCB लय हासिल कर सकती है।

नेहरा ने आगे कहा कि अगर आप दो करीबी मुकाबले जीतते हैं तो दो जीत और 2 हार होती तो ठीक था। शीर्ष और सबसे नीचे की टीम में ज्यादा फर्क नहीं है। हमने इस टूर्नामेंट में देखा है कि टीमें लगातार 6 मैच जीतकर क्वालिफाई कर गई हैं और टूर्नामेंट भी जीता है।

इसके आगे आशिष नेहरा ने कहा कि हर हफ्ते अंक तालिका बदलती है। ये टूर्नामेंट ही ऐसा है। एक या दो मैच जीतने की बात है और वो करीबी मुकाबले होने चाहिए।

फोटो- फाइल

--Advertisement--