ऑस्ट्रेलिया ने बनाये थे 351 रन, फिर आया धवन-रोहित और कोहली का तूफान, देखें स्कोरकार्ड

img

नई दिल्ली ।। वर्ष 2013 में जॉर्ज बैली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम जब भारत दौरे पर आई थी 7 मैच की सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई 7 मैचों की वनडे सीरीज के 3 मुकाबले वर्षा के व्यवधान के कारण रद्द हो गए थे। 7 मैचों की सीरीज के छठे मुकाबले में भारतीय टीम ने मेहमान कंगारुओं को बुरी तरह रौंदा था।

351 के विशाल लक्ष्य के जवाब में भारत ने कोहली की तूफ़ानी शतक एवं धवन रोहित की पारियो से मैच 3 गेंद शेष रहते जीत लिया। आइये जानते है इस अद्भुत मैच का स्कोरकार्ड ।

पढ़िए- सुरेश रैना के साथ अगर हुआ ऐसा, तो World Cup के बाद संन्यास ले सकते है, वजह हैरान करने वाली

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी

धोनी की कप्तानी वाली टीम ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियन्स को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। पहले बैटिंग करने आई मेहमान टीम की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज फिलिप ह्यूज और एरोन फिंच बड़ी शुरुआत नहीं दिला पाये। दोनों बल्लेबाज क्रमशः 13 और 20 रन बनाकर आउट हुए।

तीसरे नम्बर पर बैटिंग करने आये वॉट्सन और चौथे नम्बर पर बल्लेबाजी करते हुए कप्तान बैली ने 168 रन जोड़े। 94 गेंदो में वॉटसन 102 रन बनाकर आउट हुए जबकि बैली ने 114 गेंदो में 156 रन की पारी खेली। एडम वोग्स ने 36 गेंदों में 44 रन बनाकर 350 तक स्कोर ले जाने में योगदान दिया। गेंदबाजी में भारत की तरफ से जडेजा अश्विन को 2-2 एवं भुवी और शमी को 1- 1 सफलता मिली।

धवन-कोहली ने जड़े शतक, रोहित का अर्द्धशतक

इस लक्ष्य के जवाब में बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम की सलामी जोड़ी, धवन और रोहित ने शानदार शुरुआत दिलाई एवं 178 रन जोड़े। रोहित शतक से चूके एवं 79 रन बनाकर आउट हुए जबकि धवनने 102 गेंदो में 100 रन बनाए। इसके बाद कोहली ने 66 गेंदो में 18 चौके एवं 1 छ्क्के से नाबाद 115 रन की पारी खेली।

इसके अलावा रैना (16) युवराज (0) पर आउट हुए जबकि धोनी ने नाबाद 25 रन बनाये भारत ने 3 गेंद शेष रहते 6 विकेट से मैच नाम कर लिया।

फोटो- फाइल

Related News