यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज LIKE करें.
लखनऊ।। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान ने कहा है कि सपा और बसपा मिल गए हैं तो इसमें गलत क्या है। वह तो पिछले 20 वर्षों से इस समझौते के पक्ष में थे। उन्होंने दावा किया कि अगर तमाम दलों का यह समझौता कायम रहा तो झाड़ू लगाने वाले बादशाह की बादशाहत तिनके की तरह बिखर जायेगी।
www.upkiran.org
आजम खां बुधवार को सहारनपुर में पूर्व राज्यमंत्री सरफराज खान के आवास पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज स्थिति यह है कि रोजी-रोटी मांगों तो दंगा और रोजगार की बात करो तो हिन्दू-मुसलमान की बात की जाती है। वैसे भी तानाशाहों के अंजाम दुनिया ने देखे हैं, पर मारे बेगुनाह ही जाते हैं।
64 फीसदी जनता को बेवकूफ बनाकर इस ‘मुफ्त स्कीम’ वाली योजना के बलपर मोदी लड़ेंगे अगला चुनाव!
आजम खां ने कहा, आज जो यूपीकोका लाये हैं, उन पर ही इतने क्रिमनल केस हैं, यह तो दबाव बनाने की नीति है। संवैधानिक कुर्सी पर बैठे व्यक्ति को सिर्फ होली मनाने की बात नहीं करनी चाहिये। हम मुसलमान हैं, हमारे बड़े मुसलमान थे। इसमें शर्म की क्या बात है, हम भी इंसान हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा अनेक छोटे दलों को मिलाकर सरकार चला रही है, ऐसे में यदि सपा-बसपा मिल गये तो क्या गलत किया? प्रदेश में सपा का वजूद कम होने के कारण दूसरे के कंधों का सहारा लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसे लेकर मीडिया सबसे अधिक परेशान है।
--Advertisement--