टीम इंडिया की जीत पर बांग्लादेशी फैंस ने तोड़ी TV, कहा- ये चीटिंग, आउट नहीं थे लिटन

img

दुबई ।। अंतिम ओवर अंतिम गेंद तक चले रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को एशिया कप 2018 के फाइनल मुकाबले में 3 विकेट से मात दे दी है।

भारतीय टीम को यह जीत काफी संघर्ष के बाद मिली और इस मैच में बांग्लादेश ने भी काफी शानदार प्रदर्शन किया। खासकर उसके बल्लेबाज लिटन दास और बॉलर रूबेल हुसैन का प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा। हालांकि अपनी टीम के हार से बौखलाए बांग्लादेशी फैंस का गुस्सा भारतीय टीम और आईसीसी पर निकला।

पढ़िए- इंडिया की जीत के बाद बांग्‍लादेश कप्तान ने किया बड़ा खुलासा, बताई हार सबसे बड़ी वजह

गुस्से की वजह बना थर्ड अंपायर द्वारा लिटन दास को स्टंप आउट करार देना। आपको बता दें कि जब लिटन 121 रन पर बैटिंग कर रहे थे और अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक ले जाने की कोश‍िश कर रहे थे तब कुलदीप यादव की एक गेंद पर उनका पैर क्र‍ीज से बाहर चल गया और धोनी ने मौका न गंवाते हुए उन्हें स्टंप कर दिया।

यह स्ट‍ंप‍िंग काफी क्लोज थी यानी लिटन दास का पैर क्र‍ीज लाइन पर था और थर्ड अंपायर ने समय लेते हुए ध्यान से इस पर निर्णय लिया। हालांकि फैसला इंडिया के पक्ष में गया और थर्ड अंपायर ने लिटन दास को आउट दे दिया। लिटन दास को इसलिए आउट दिया गया क्योंकि नए नियम के अनुसार बैट्समैन के शरीर का कोई हिस्सा या बैट क्र‍ीज लाइन के पीछे होना च‍ाहिए।

हालांकि यह बात बांग्लादेशी फैन को रास नहीं आई और वे उनके साथ हमेशा सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए आईसीसी और अंपायर को कोसने लगे। आपको बता दें कि लिटन दास हिंदू हैं और उन्हें इससे पहले दुर्गा पूजा की बधाई देने पर बांग्लादेश में विरोध का सामना भी करना पड़ा था। सोशल मीडिया में लोगों ने उन्हें मारने तक की धमकी तक दी थी।

फोटो- फाइल

Related News