चुनाव से पहले भाजपा को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा

img

उत्तराखंड ।। 2019 का लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों के बीच हचलच तेज हो गई है। तो वहीं इसी बीच भाजपा को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है।

दरअसल, आंध्र प्रदेश में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हरिबाबू ने अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। आफको बता दें कि हरिबाबू ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को अपने इस्तीफा भेजा। राज्य में अपनी ताकत बढ़ाने का प्रयास कर रही भाजपा के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है।

पढ़िेए- अखिलेश-मुलायम और माया को लेकर भड़के समर्थक, दर्ज कराया केस

सूत्रों के अनुसार, तेलुगू देशम पार्टी के अलग होने के बाद से ही बीजेपी प्रदेश शाखा में बदलाव लाना चाहती थी। MLC सोमू वीर राजू, विधायक और पूर्व मंत्री पी मानिकला राव, पूर्व कांग्रेस नेता कन्ना लक्ष्मीनारायण और यूपीए सरकार में पूर्व केंद्रीय मंत्री डी पुरंदेश्वरी का नाम इकाई प्रमुख बनने की दौड़ में शामिल है।

लक्ष्मीनारायण और पुरंदारेश्वरी कांग्रेस छोड़ साल 2014 में राज्य के विभाजन के मुद्दे पर भाजपा में शामिल हो गए थे। ते वहीं कापू समुदाय से आने वाले सोमू वीर राजू और पी मानिकला राव आंध्र प्रदेश भाजपा के पुराने नेता है। माना जा रहा है कि पार्टी कापू समुदाय से ही किसी को अध्यक्ष पद सौंपना चाहती है।

पढ़िए- बुमराह पर फिदा हुई ये Bollywood अभिनेत्री, प्यार में हुए क्लीन बोल्ड

गैरतलब यह है कि आंध्र प्रदेश में कांग्रेस व अन्य पार्टियों को टक्कर देने के लिए भाजपा नई रणनीति अपना रही है। वे कांग्रेस छोड़कर पार्टी में आए दिग्गज नेताओं का इस्तेमाल कर विपक्ष को मात देना चाहती है। साथ ही बीजेपी और टीडीपी को भी कड़ी टक्कर देना चाहती है।

फोटोः फाइल

Related News