सबरीमाला मंदिर को लेकर BJP ने लिया ये बड़ा फैसला, सियासी गलियारों में मचा हाहाकार

img

नई दिल्ली ।। भगवान अयप्‍पा के एक भक्‍त की पुलिस उत्‍पीड़न और हत्‍या के बाद शुक्रवार को भाजपा की ओर से जारी बंद से पथनमिट्टा में तनाव है। भाजपा ने बंद का आह्वान अयप्पा के भक्तों के खिलाफ पुलिस उत्‍पीड़न और हत्‍या के विरोध में किया है। बता दें कि शुक्रवार को केरल के पथनमिट्टा में अयप्पा के एक भक्त का शव निलक्कल के जंगल में मिला था। अयप्‍पा के भक्‍त की पहचान पांडलम में मुलंबुझा के निवासी शिवदास के रूप में हुई है।

सबरीमाला मंदिर में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद महिलाओं के प्रवेश को लेकर चलाए गए आंदोलन में शिवदासन ने बढ़ चढ़कर हिस्‍सा लिया था। बताया जा रहा है कि स्‍थानीय पुलिस ने शिवदासन पर जुल्‍म ढाए थे। पुलिस उत्‍पीड़न के बाद वो गायत हो गए थे। इसके बाद उनके परिजनों ने आठ अक्‍टूबर को गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया था।

पढ़िए- एक्टर शाहरुख खान के परिवार का ये शख्स चढ़ने वाला था फांसी, पूर्व पीएम ने ऐसे बचाई जान, अब शाहरुख…

लेकिन पुलिस ने उन्‍हें ढूंढने की कोशिश नहीं की। गुरुवार को उनका शव जंगल में मिला। इसके बाद से सबरीमाला क्षेत्र में तनाव का माहौल है। भाजपा के आह्वान पर पथनमिट्टा में आज बंद जारी है। बंद की वजह से क्षेत्र में तनाव है। जिला पुलिस प्रमुख पीटी नारायणन ने आरोप लगाया है कि शिलादासन नीलक्कल में पुलिस कार्रवाई के बाद गायब हो गए थे। उन्होंने यह भी दावा किया कि शिवदास ने 19 अक्टूबर को घर बुलाया था जिसके बाद वह गायब हो गए थे।

आपको बता दें कि केरल के सबरीमाला मंदिर में 10 साल से 50 साल तक की आयु की महिलाओं को मंदिर के अंदर जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से तनाव है।

दरअसल, इस विवाद की शुरुआत कन्नड़ अभिनेत्री जयमला के दावे से हुई थी। 2006 में मंदिर के ज्योतिषी परप्पनगडी उन्नीकृष्णन ने कहा था कि मंदिर में मौजूद भगवान अयप्पा अपनी शक्ति खो रहे हैं और वह नाराज हैं। उन्नीकृष्णन ने कहा था कि किसी युवा महिला के मंदिर में प्रवेश करने की वजह से ऐसा हुआ है। इसके बाद कन्नड़ अभिनेता प्रभाकर की पत्नी जयमला का दावा सामने आया था।

जयमाला ने कहा था कि उन्होंने अयप्पा की मूर्ति को छुआ था, बात 1987 की है। वह अपने पति के साथ मंदिर गई थीं और धक्का लगने की वजह से अयप्पा के चरणों में गिर गईं थी।

फोटो- फाइल

Related News