यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!
लखनऊ ।। जेल एक ऐसा स्थान होता हैं, जहाँ पर अपराधी अपने पापों का क्रडिट प्राप्त (सजा काटता) करता हैं और जेल के भीतर सुरक्षा का कड़ा इंतेजाम होता हैं ताकि कोई भी कैदी यहाँ से भाग ना सके। साथ ही इस सुरक्षा का दूसरा कारण ये होता हैं कि कोई भी व्यक्ति बिना परमिशन के जेल के कैदियों को कोई बाहरी चीज उपलब्ध ना करवा सके।
इसी बीच यूपी के सनसनीखेज मामला सामने आया है। यूपी में गाजियाबाद जिले के डासना नामक जेल में एक के बाद एक कई कैदी एड्स नामक खतरनाक बिमारी के शिकार हो रहे हैं। इतने कैदियों का इस बिमारी की गिरफ्त में आना एक ही बात की ओर इशारा करता हैं कि जेल की चार दिवारी के अन्दर रोज अय्याशी का खेल चलाया जा रहा है।
पढ़िए- बड़ा खुलासा- 16 साल की इस युवती के साथ 2 पुलिसकर्मी समेत 113 लोगों ने किया रेप, कई बार हुई प्रेग्नेंट
पढ़िेए- अवैध संबंध के चलते पति का साथ छोड़कर आयी महिला का प्रेमी ने कर दिया ये हाल
डासना जेल यूपी के सभी बड़े जेलों में से एक माना जाता हैं। अभी हाल ही में यहाँ कैदियों की बिगडती हालत के चलते एक मेडिकल टेस्ट किया गया था। इस टेस्ट में कई कैदी एड्स जैसी महामारी से पीड़ित नज़र आए। तो वहीं जेल में 27 कैदी एड्स पाए गए हैं। इतनी ज्यादा मात्रा में कैदियों के बीमार पाए जाने पर जेल में हड़कंप मचा हुआ हैं। फिलहाल और भी कैदियों की जांच की जा रही हैं।
5 हजार की संख्या में मैजूद कैदियों में 1 महिला और 26 पुरुष कैदी HIV पॉजिटिव पाए गए हैं। आपको जान हैरानी होगी कि ये पहली बार नहीं हैं जब इस जेल के कैदी HIV पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके पहले पिछले साल इसी जेल में 49 कैदी एड्स के शिकार हुए थे।
पढ़िए- नौकर को मालकिन से हो गया प्यार, पिता को पता चला तो…
इस रिपोर्ट के कारण जेल के अन्दर होने वाली गतिविधियों पर तरह तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। इस संबंध में हाल ही में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने यूपी सरकार को नोटिस भी भेजा था। इस नोटिस में जेल प्रशासन के कैदियों की इस हालत के ऊपर रिपोर्ट मांगी गई हैं।
पढ़िए- अभीः अभीः यूपी में दर्दनाक हादसा, 30 से ज्यादा लोगाों की हालत गंभीर
यह भी बताया जा रहा है कि शारीरिक संबंध बनाने की वजह से ये एड्स एक से अन्य कैदियों में भी महामारी के रूप में फैलता जा रहा हैं। इसी आशंका के चले जेल के अन्दर होने वाली हरकतों की एक जांच रिपोर्ट मांगी गई हैं। आपको बता दें कि इसके पहले कानपूर और जौनपुर सहित अन्य जेलों में भी इस तरह के मामले सामने आ चुके है। देखिए वीडियो-
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--