img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

लखनऊ ।। गोरखपुर एवं फूलपुर उपचुनाव में जीत से उत्साहित समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम
गोविंद चौधरी ने बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने कहा है कि बसपा अध्यक्ष मायावती प्रधानमंत्री की उम्मीदवार होंगी और सपा अध्यक्ष अखिलेश
यादव सीएम पद के उम्मीदवार होंगे। आपको बता दें कि सपा नेता राम गोविंद ने ये बयान एक निजी
कार्यक्रम के दौरान दिया।

पढ़िए- दोषी करार दिए जाने के बाद लालू यादव का बड़ा बयान, कहा मैं नहीं मेरा वकील…

पढ़िए- सपा-बसपा के गठबंधन को लेकर मुलायम सिंह के इस ऐलान से पार्टी में ख़ुशी की लहर, अखिलेश…

तो वहीं इस दौरान पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए राम गोविंद चौधरी ने कहा कि ये समान
विचारधाराओं का मिलन है। इसमें कोई भी भ्रम नहीं होना चाहिए। हम एक हैं। अखिलेश यादव प्रदेश
के मुख्यमंत्री बनेंगे और देश की पीएम बहन मायावती होंगी।

पढ़िए- सीएम योगी ने अखिलेश और माया से पूछा ये बड़ा सवाल, कहा राहुल गांधी हमारे लिए…

तो वहीं सपा नेता राम गोविंद के इस खुलासे के बाद यह साफ हो गया है कि सपा-बसपा आगामी
लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ने जा रही हैं। BJP को टक्कर देने के लिए कांग्रेस भले ही साथ न
आए, लेकिन सपा-बसपा ने ये फैसला कर लिया है कि वह किस रणनीति के तहत आगे बढ़ेंगी।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñàÓñ¡ÓÑÇÓñâ ÓñàÓñ¡ÓÑÇÓñâ Óñ«Óñ¥Óñ»Óñ¥ÓñÁÓññÓÑÇ Óñ¿ÓÑç ÓñòÓñ┐Óñ»Óñ¥ BJP ÓñòÓñ¥ Óñ¬Óñ░ÓÑìÓñªÓñ¥Óñ½Óñ¥ÓñÂ, ÓñòÓñ╣Óñ¥ ÓñòÓñ░ÓññÓÑÇ ÓññÓÑï…

--Advertisement--