इस बड़े संगठन ने 2019 के चुनाव में सपा-बसपा को बिना शर्त समर्थन का किया ऐलान, पार्टी में ख़ुशी की लहर

img

लखनऊ ।। लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर भारतीय जनता पार्टी की मुसीबतें बढ़ती ही जा रही हैं। खबर के मुताबिक, यूपी में राजनीतिक दलों के साथ-साथ अब सामाजिक संगठनों ने सपा-बसपा को समर्थन देने का पूरी तरह से मन बना लिया है।

यूपी के हिस्से वाले बुंदेलखंड अंचल की 19 विधानसभा एवं 4 लोकसभा सीटों में पर अपनी मजबूत पकड़ रखने वाले सामाजिक संगठन ‘पब्लिक एक्शन कमेटी’ (PAC) ने सपा- बसपा गठबंधन को बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा की है।

पढ़िए- महागठबंधन: यूपी में इस तरह से होगा सीटों का बंटवारा, सपा-बसपा-आरएलडी-कांग्रेस को मिलेंगी…

पढ़िए- सपा-बसपा का गठबंधन कराएगा इन नेताओं की वापसी, पार्टी में खुशी की लहर

PAC की प्रमुख श्वेता मिश्रा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में उनका संगठन बुंदेलखंड की सभी चारों लोकसभा सीटों पर सपा-बसपा के गठबंधन को बिना शर्त समर्थन देगा। ‘पब्लिक एक्शन कमेटी’ की बुंदेलखंड मे अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के मतदाताओं के बीच अच्छा असर है।

पढ़िए- सपा-बसपा गठबंधन से स्वामी प्रसाद मौर्य के चुनाव लड़ने को लेकर इस विधायक ने दिया बड़ा बयान, कहा…

पब्लिक एक्शन कमेटी’ प्रमुख ने कहा कि केंद्र और राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा की सरकार सिर्फ जुमलेबाजी कर सत्ता में आई है, किसी के खाते में कालाधन का 15 लाख रुपए नहीं भेजे गए। उन्होने बुंदेलखंड मे किसानों की बदहाली का जिक्र करते हुये कहा कि ‘कर्ज’ और ‘मर्ज’ से परेशान किसानों की खुदकुशी जारी है। जुमलेबाजी में सिर्फ एक बार धोखा दिया जा सकता है, बार-बार नहीं।

उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड़ में 4 लोकसभा सीटों में 19 विधानसभा सीटें भी हैं, जो बीजेपी की झोली में हैं, लेकिन बीजेपी के विधायकों और सांसदों ने जनता को ठगने का कार्य किया है। उन्होंने आगे कहा कि उनका संगठन 2022 के विधानसभा चुनाव में 5 सीटों पर आपसी तालमेल से उम्मीदवार भी उतारेगा। तो वहीं इनके इस बयान से सपा-बसपा का गठबंधन और मजबूत नजर आ रहा है।

फोटोः फाइल

Related News