img

नई दिल्ली ।। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जैकी श्रॉफ आज किसी परिचय के मोहताज नही है, जैकी ने बॉलीवुड की बहुत सी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। जैकी आज जिस मुकाम पर है वहां पहुंचने के बाद आज उनकी पहचान के लिए उनका नाम ही काफी है। ये तो हम सभी जानते हैं कि इन दिनों बॉलीवुड में मीटू कैंपेन ने काफी तेजी पकड़ रखी है। इन दिनों बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां और महिलाएं अपने साथ होने वाले यौन शोषण और छेड़छाड़ के बारे में खुलासा कर रही है।

यही वजह है कि कई पुराने मामले भी खुल कर सामने आ रहे हैं, इसी के साथ आज हम आपको बॉलीवुड की उस मशहूर अभिनेत्री के बारे में बताएंगे जिनकी छेड़छाड़ का आरोप जैकी श्रॉफ पर लगा था और हैरानी वाली बात ये है कि उस समय वो अभिनेत्री मात्र 14 साल की थी।

पढ़िए- फिल्म 2.0 के इस लुक में खुद को देखकर अक्षय कुमार के उड़ गए होश, कही ये बड़ी बात !

बता दें कि हम यहां जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि तब्बू है, तब्बू बॉलीवुड की सुपरहिट अभिनेत्रियों मे से एक है। तब्बू ने 14 साल की उम्र में ही बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया था और तभी से सब उनकी एक्टिंग के कायल हो गए थे।

बता दें कि तब्बू की वो अभिनेत्री हैं जिनकी छेड़छाड़ का आरोप जैकी श्रॉफ पर लगा था। 14 साल की उम्र में तब्बू एक फिल्म की शूटिंग कर रही थी उस फिल्म में जैकी श्रॉफ भी लीड रोल में थे। उसी दौरान तब्बू की बहन फरहा ने जैकी श्रॉफ पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। फरहा का कहना था कि जैकी ने तब्बू के साथ छेड़खानी की है।

हालांकि इस मामले पर कोई एफआईआर दर्ज नही की गई थी लेकिन इस हादसे के बाद तब्बू और जैकी ने साथ में कभी किसी फिल्म में काम नही किया।

फोटो- फाइल

--Advertisement--