लालू के बेटे तेजप्रताप ने क्यों दे दिया ये बयान, पढ़िए खबर

img

भागलपुर ।। हमेशा अपने तेज तर्रार बयानों से चर्चा में रहने वाले राष्ट्रीय जनता दल के अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव ने गणतंत्र दिवस के मौके पर विवा‍दास्‍पद बयान दिया है।

फ्लैग मार्च के दौरान तेजप्रताप ने कहा कि हमारा देश अभी गुलाम है। देश फिरंगियों के हाथ में है। देश को फिरंगियों से मुक्‍त करवाना है। दरअसल, गणतंत्र दिवस के मौके पर लालू प्रसाद यादव हर साल अपने सरकारी आवास 10, सर्कुलर रोड पर तिरंगा फहराते हैं।

इस बार लालू की गैरमौजूदगी में उनकी पत्नी और पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने तिरंगा फहराया। तिरंगा फहराने के दौरान उनके दोनों बेटे तेजस्वी यादव व तेजप्रताप यादव मौजूद थे। साथ ही पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

पढ़िए- सबसे लोकप्रिय सीएम का सर्वें- नंबर 1 पर ममता बनर्जी और तीसरे पर केजरीवाल, BJP का…

इसी दौरान तेजप्रताप ने विवादास्‍पद बयान देते हुए कहा कि देश फिरंगियों के हाथ में है। फिरंगियों से मुक्‍त करवाना है। तो वहीं, तेजस्‍वी यादव ने 69 वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि वह देश में नफरत खत्म होने और अमन, शांति तथा सौहार्द का वातावरण बने रहने की कामना करते हैं।

झंडारोहण के बाद बाद राबड़ी देवी ने कहा कि वह कामना करती हैं कि देश में शांति और सद्भाव का वातावरण बना रहे। देश की एकता और अखंडता की रक्षा करना देशवासियों की प्राथमिकता होनी चाहिए।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ¼Óñ©Óñ¬Óñ¥ Óñ©ÓÑüÓñ¬ÓÑìÓñ░ÓÑÇÓñ«ÓÑï Óñ«Óñ¥Óñ»Óñ¥ÓñÁÓññÓÑÇ Óñ¿ÓÑç ÓñùÓñúÓññÓñéÓññÓÑìÓñ░ ÓñªÓñ┐ÓñÁÓñ© ÓñòÓÑï Óñ▓ÓÑçÓñòÓñ░ ÓñªÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ»ÓÑç Óñ¼ÓñíÓñ╝Óñ¥ Óñ¼Óñ»Óñ¥Óñ¿, Óñ▓ÓñùÓñ¥ÓñÅ ÓñùÓñéÓñ¡ÓÑÇÓñ░ ÓñåÓñ░ÓÑïÓñ¬

Related News