2019 के चुनाव को लेकर RSS ने भाजपा को दी धमकी, कहा अगर ऐसा नहीं हुआ…

img

नई दिल्ली । Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के सामने खतरे की घंटी बजा कर रख दी है। RSS ने दो मुद्दों का हवाला देकर भय जताया है कि बेरोजगारी और किसानों की समस्याएं अगले आम चुनाव में भाजपा के लिए भारी पड़ सकती हैं।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय मंजदूर संघ से जुड़े RSS के एक नेता ने कहा है कि वे लोग किसानों द्वारा सामना की जाने वाली समस्याएं और नौकरी के मौकों की कमी को लेकर बीजेपी को बार बार चेतावनी दे रहे थे। संघ नेता ने कहा कि अगर सरकार हमारी बात पर ध्यान देती तो भाजपा का गुजरात में इस तरह का प्रदर्शन नहीं होता।

पढ़िए- शिवपाल सिंह यादव का सपा से लगाव हुआ कम, ये तस्वीर हो रही वायरल

आपको बता दें कि भाजपा ने गुजरात में भले ही सरकार बना ली हो लेकिन चुनाव के नतीजों से ना तो पार्टी संतुष्ट है और ना ही RSS। RSS ने गुजरात से मिले अपने फीडबैक को पिछले शुक्रवार (28 December) को BJP के साथ साझा किया है। इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे।

RSS का मानना है कि नौकरी की कमी झेल रहा युवा सरकार से दुखी हो रहा है और ये मोहभंग होने वाली जैसी हालत है। संघ सूत्रों ने कहा है कि अगर भाजपा इन दो मुद्दों पर काम नहीं करती है तो 2019 के लोकसभा चुनाव और 2018 के विधानसभा चुनावों में पार्टी की राह मुश्किल हो सकती है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓññÓÑÇÓñ¿ ÓññÓñ▓Óñ¥Óñò ÓñòÓÑç ÓñûÓñ┐Óñ▓Óñ¥Óñ½ ÓñåÓñÁÓñ¥Óñ£ ÓñëÓñáÓñ¥Óñ¿ÓÑç ÓñÁÓñ¥Óñ▓ÓÑÇ Óñ»ÓÑç Óñ«ÓÑüÓñ©ÓÑìÓñ▓Óñ┐Óñ« Óñ«Óñ╣Óñ┐Óñ▓Óñ¥ BJP Óñ«ÓÑçÓñé Óñ╣ÓÑüÓñê ÓñÂÓñ¥Óñ«Óñ┐Óñ▓

Related News