खबरों की Update पाने के लिए हमारा फेसबुक @upkiran.news पेज लाइक करें
New Delhi ।। दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ हुई मारपीट व बदसलूकी मामले में उत्तरी जिला पुलिस ने Aam Aadmi Party (AAP) के जनकपुरी के पूर्व विधायक राजेश ऋषि से 2 घंटे से ज्यादा पूछताछ की। पूछताछ में एडिशनल DCP (1) उत्तरी जिला हरेंद्र कुमार, एडिशनल DCP (2) उत्तरी जिला, ACP सिविल लाइंस अशोक त्यागी व थानाध्यक्ष शामिल थे।
मुख्य सचिव मारपीट मामले में पुलिस ‘AAP’ के 2 विधायकों प्रकाश जारवाल व अमानतुल्लाह खान को पहले ही अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है। अमानतुल्लाह पर 13 व प्रकाश पर 6 मामले दर्ज हैं।
BJP नेता का अश्लील VIDEO-CD सोशल-मीडिया पर हो रहा है वायरल , मचा हड़कंप
बीते दिनों पुलिस ने जनकपुरी के पूर्व विधायक राजेश ऋषि व लक्ष्मी नगर के पूर्व विधायक नितिन त्यागी को पूछताछ में शामिल होने के लिए Notice भेजा था। उन्हें गुरूवार शाम चार बजे सिविल लाइंस थाने में हाजिर होने के निर्देश दिए गए थे।
पढ़िए- यहां हुए चुनाव में कांग्रेस ने फिर पीटा डंका, इनकी जली लंका, कांग्रेस इतनी सीट आगे
निर्धारित समय पर दोनों विधायकों के थाने नहीं पहुंचने पर पुलिस ने जब नितिन त्यागी को कॉल किया तो उन्होंने बताया कि मां बीमार हैं, उनके साथ वह कोलकाता में हैं। इसके बाद पुलिस ने जब राजेश ऋषि को फोन किया तो उन्होंने बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। वह अस्पताल जा रहे हैं, लेकिन शाम 5.30 बजे वह अपने अधिवक्ता व 3 भाइयों के साथ सिविल लाइंस थाने पहुंच गए।
पढ़िए- श्रीदेवी की मौत के पहले लिखा गया था ये लेटर, सामने आया तो…
पुलिस अफसर के अनुसार, राजेश ऋषि से 50 सवाल पूछे गए। सीएम अरविंद केजरीवाल के सिविल लाइंस स्थित आवास पर 19 February की रात 12 बजे बैठक में कौन-कौन विधायक मौजूद थे, उनके नाम के बारे में तो उन्होंने पुष्टि कर दी, लेकिन मुख्य सचिव के साथ मारपीट होने से इन्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं घटी थी और वह कमरे में ही मौजूद थे।
पूछताछ के दौरान पुलिस ने राजेश ऋषि के तीनों भाइयों को अलग कमरे में बैठाया था और उनके साथ केवल वकील थे। पुलिस का कहना है कि दोबारा उनके साथ पूछताछ की जाएगी व नितिन त्यागी को फिर से नोटिस भेजा जाएगा।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--