मायावती ने राज्यसभा चुनाव में वोटिंग से एक दिन पहले अखिलेश से की ये मांग, कहा…

img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज लाइक करें!

लखनऊ ।। चुनाव होने से पूर्व मायावती ने यूपी के पूर्व सीएम एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से बड़ी मांग की है। उन्होंने कहा कि उनके उम्मीदवार भीमाराव आंबेडकर के लिए सपा ’10 समर्पित’ विधायक दें।

आपको बता दें कि नरेश अग्रवाल के BJP में जाने के बाद उनके बेटे नितिन के साथ कुछ और सपा विधायकों के क्रॉस वोटिंग करने की आशंका सपा के सामने है। अगर ऐसा हुआ तो जया बच्चन का राज्यसभा जाना मुश्किल हो सकता है।

पढ़िए- राज्यसभा चुनाव- इस विधायक पर BJP-BSP की टिकी निगाहें, यही करेगा जीत-हार का फैसला

पढ़िए- राज्यसभा चुनाव: बीएसपी को जिताने के लिये अखिलेश यादव के बाद कांग्रेस ने भी बनाई ये रणनीति

दैनिक अखबार के अनुसार, मायावती ने अखिलेश से कहा कि वह उन लोगों को आंबेडकर के लिए अलॉट करें जो ‘खांटी’ समाजवादी हों और भाजपा के पक्ष में वोट ना करें।

पढ़िए- इस विधायक ने किया एलान, कहा राज्यसभा चुनाव में बसपा को खुलेआम दूंगा समर्थन

आपको बता दें कि बसपा के 19 विधायक हैं और सीट जीतने के लिए 37 विधायक चाहिए। बसपा की रणनीति है कि सपा के 10 वोट अगर उसे मिल जाएं तो उसकी राह आसान हो सकती है क्योंकि कांग्रेस के 7 और रालोद का एक वोट उसे मिलना पहले से ही तय माना जा रहा है।

फोटोः फाइल 

इसे भी पढ़िए

Óñ░Óñ¥Óñ£ÓÑìÓñ»Óñ©Óñ¡Óñ¥ Óñ©Óñ¡Óñ¥ ÓñÜÓÑüÓñ¿Óñ¥ÓñÁ Óñ¬Óñ░Óñ┐ÓñúÓñ¥Óñ« Óñ©ÓÑç ÓññÓñ» Óñ╣ÓÑïÓñùÓÑÇ 2019 ÓñòÓÑÇ Óñ░ÓÑéÓñ¬-Óñ░ÓÑçÓñûÓñ¥, BSP…

Related News