img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

लखनऊ ।। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीते रविवार को कहा कि हमें खुशी है कि प्रदेश के दो लोकसभा उपचुनावों में उनको बीएसपी का सहयोग मिला और दोनों दल एक साथ आए। मैं कोशिश करूंगा कि लोहिया-डॉ. अम्बेडकर की विचारधारा वाली पार्टियां एक मंच पर आएं और यह गठबंधन देश को नया रास्ता दिखा सकता है।

इस दौरान उन्होंने एक बार फिर सीएम योगी पर वार करते हुए कहा कि यह देश के पहले सीएम होंगे जो संविधान को कुछ समझते ही नहीं। उन्होंने कहा कि योगी को हिन्दू होने पर गर्व है, तो हमें बैकवर्ड हिन्दू होने पर गर्व है, लेकिन मैं सभी धर्मों, वर्गों का सम्मान करता हूं। सीएम योगी समाजवादी शब्द से चिढ़ते हैं। अपने लिए सॉफरान सोशलिस्ट नाम से किताब लिखवाते हैं। ऐसा लगता है कि उन्हें संविधान की जानकारी नहीं है और समाजवादी शब्द तो संविधान की प्रस्तावना में भी है।

पढ़िए- मिशन 2019: प्रधानमंत्री पद के लिये सपा और बसपा में हुआ ये समझौता, कांग्रेस…

पढ़िए- सीएम योगी ने अखिलेश और माया से पूछा ये बड़ा सवाल, कहा राहुल गांधी हमारे लिए…

आपको बता दें कि एक कार्यक्रम में बोलते हुए अखिलेश यादव ने भाजपा पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्यसभा चुनाव में संख्या बल कम होने के बाद भी प्रत्याशी उतारना यह साबित करता है कि BJP ऐसा काम करती है, जिससे भ्रष्टाचार का प्रसार हो। उन्होंने कहा कि BJP सरकार में मंत्री खुद कह रहे हैं कि प्रदेश में हर स्तर पर भ्रष्टाचार बढ़ गया है।

पढ़िए- इस पॉर्न स्टार ने तोड़ी चुप्पी, कहा ट्रंप और उनके बीच एक बार शारीरिक संबंध…

उन्होंने कहा कि हम ने BSP की मुखिया मायावती को हमेशा सम्मान दिया और उनसे हमारा कोई झगड़ा नहीं है। तो वहीं कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों, GST, नोटबंदी, ED और भय के माहौल के कारण देश के 15 हजार उद्योगपति देश छोड़ कर दूसरे देशों में चले गए और इसके लिए BJP सरकार जिम्मेदार है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ©Óñ¬Óñ¥-Óñ¼Óñ©Óñ¬Óñ¥ ÓñòÓÑç ÓñùÓñáÓñ¼ÓñéÓñºÓñ¿ ÓñòÓÑï Óñ▓ÓÑçÓñòÓñ░ Óñ«ÓÑüÓñ▓Óñ¥Óñ»Óñ« Óñ©Óñ┐ÓñéÓñ╣ ÓñòÓÑç ÓñçÓñ© ÓñÉÓñ▓Óñ¥Óñ¿ Óñ©ÓÑç Óñ¬Óñ¥Óñ░ÓÑìÓñƒÓÑÇ Óñ«ÓÑçÓñé ÓÑÖÓÑüÓñÂÓÑÇ ÓñòÓÑÇ Óñ▓Óñ╣Óñ░, ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñÂ…

--Advertisement--