यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!
लखनऊ ।। बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद अतीक अहमद ने नई पार्टी बनाने का एलान किया
है। दरअसल, शुक्रवार को देवरिया जेल से इलाहाबाद जिला न्यायालय में पेशी के बाद अतीक
ने पत्रकार वार्ता में कहा कि जब भी वह जेल से बाहर आएंगे, जल्द एक नई पार्टी बनाएंगे।

तो वहीं उन्होंने कहा कि तमाम सेक्युलर पार्टियां मुसलमानों की झूठी हमदर्द बनकर उनके
वोटों की ठेकेदार बन जाती हैं। इसे समाप्त करने के लिए ही मैं नई पार्टी बनाऊंगा। मुसलमान
अब अपने वोटों की ठेकेदारी खुद करेगा।
पढ़िए- UP: राज्यसभा सांसद के नामांकन के बाद इस सवाल पर भड़की जया बच्चन, कहा मैं…
तो वहीं बाहुबली नेता से जब कहा गया BJP आपसे अपनी लड़ाई मानती है, आप किससे
अपना मुकाबला मानते हैं? जवाब में अतीक अहमद ने कहा कि BJP वाले झूठे होते हैं।
हमारी लड़ाई त्रिकोणी है। अखिलेश ने मायावती का समर्थन ले लिया है तो वह कुछ मजबूत
हो गए हैं, लेकिन वोटर आपस में घुलामिला नहीं है।
पढ़िए- BJP अतीक अहमद को कर रही परेशान, बेटे उमर ने लगाए आरोप, कहा सपा…
इस दौरान अतीक की एक झलक के लिए अपने हजारों समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। बेकाबू
समर्थकों को भगाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। समर्थकों ने इस दौरान आचार
संहिता की धज्जियां उड़ाईं। समर्थकों ने पुलिस वैन को फूल मालाओं से लाद दिया एवं पुलिस
की मौजूदगी में जमकर नारेबाजी की।
आपको बता दें कि बाहुबली अतीक अहमद को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादल का करीबी
नेता माना जाता है और फूलपुर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
_197710559_100x75.jpg)
_773050599_100x75.jpg)
_719050454_100x75.jpg)
_866384291_100x75.jpg)
_1748035850_100x75.jpg)