लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।
बसपा नेताओं का खुलेगा केस
भारतीय जनता पार्टी की विधायक और वर्तमान में योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह के मामले में राम अचल राजभर घिर गए हैं। गृह विभाग ने मामला चलाए जाने की मंजूरी दे दी है।

गृह विभाग ने राम अचल राजभर समेत नसीमुद्दीन सिद्धिकी और पांच अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
_1514832823_100x75.jpg)
_60605207_100x75.jpg)

_702303286_100x75.jpg)
