IND:WI- जीत के बाद कप्तान कोहली ने धोनी पर दिया चौंकाने वाला बयान, कहा ये सब कुछ

img

झारखंड ।। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज की टीम को World Cup 2019 टूर्नामेंट के 34वें मुकाबले 125 रनों से मात देकर धमाकेदार जीत दर्ज की। भारत ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की 50 ओवरों में 268/7 का स्कोर बनाया।

जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की पूरी टीम सिर्फ 34.2 ओवरों में 143 रनों पर ऑल आउट हो गई और टीम इंडिया ने मुकाबला बड़ी आसानी से जीतकर सेमीफाइनल की राह बेहद आसान कर ली।

पढ़िए-पाकिस्तानी फैंस से पूछा गया- टीम इंडिया और इंग्लैंड में किसको सपोर्ट करेंगे, दिया ये शानदार जवाब

भारतीय पारी के दौरान एमएस धोनी ने बल्लेबाजी शुरुआत में बेहद धीमी की जिसको लेकर उनकी आलोचनाएं हो रही हैं। धोनी ने पिछले मुकाबले में भी काफी धीमी बल्लेबाजी की थी और काफी ज्यादा डॉट गेंदे खेली थीं। वेस्टइंडीज के विरूद्ध मैच में भारत की जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने धोनी पर बड़ा बयान दिया है। कोहली ने धोनी को लेकर जो सब कहा वह जान लेते हैं।

कोहली ने अपनी तरफ से कहा कि धोनी को ठीक-ठीक पता है कि वह बीच के ओवरों में क्या करना चाहते हैं। जब उनका दिन नहीं होता है तो हर कोई उनकी बात करना शुरू कर देता है। कोहली ने धोनी का समर्थन किया और कहा कि उन्होंने भारतीय टीम को कई सारे मैच जिताए हैं।

फोटो- फाइल

Related News