मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उठाया बड़ा कदम, अब नहीं करेंगे ये काम

img

पटना ।। लोकसभा इलेक्शन के आखिरी चरण में मतदान के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की तरफ से नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताए जाने पर BJP को नसीहत दी थी। प्रज्ञा ठाकुर को पार्टी से बाहर निकालने का BJP नेतृत्‍व को सुझाव भी दिया था।

उनके इस बयान के बाद सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा होने लगी थी कि CM नीतीश कुमार नए सियासी समीकरणों को देखते एक बार फिर पाला बदल सकते हैं। अब उन्‍होंने शाह की दावत में शामिल होने की जानकारी देकर पाला बदलने की चर्चा पर विराम लगा दिया है।

पढ़िए-दुश्मन देश में सबसे ज्यादा Google पर सर्च किए गए पीएम मोदी, वजह है चौंकाने वाली

माना जा रहा है कि बीते रविवार को Exit poll के नतीजे सामने आने के बाद उन्‍होंने अपना मन बदल लिया है। इतना ही नहीं वो मंगलवार को BJP अध्‍यक्ष अमित शाह की तरफ से NDA के सहयोगियों के साथ आयोजित डिनर पार्टी में भी शामिल होंगे। इस कदम से महागठबंधन में उनके शामिल होने की चर्चा पर पूरी तरह से विराम लग गया है।

दरअसल, लोकसभा इलेक्शन 2019 को लेकर Exit poll के पूर्वानुमानों से उत्साहित BJP ने मंगलवार को सहयोगी दलों की मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में BJP अध्यक्ष अमित शाह 23 मई को होने वाली मतगणना व संभावित परिस्थितियों को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेताओं से विचार और आगे की रणनीति तय करेंगे। इससे पहले अमित शाह BJP के मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे।

फोटो- फाइल

Related News