लखनऊ।। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश दिये हैं। सोशल मीडिया को लेकर सीएम योगी ने कहा है कि ‘सोशल-मीडिया’ और न्यू मीडिया’ को और अधिक प्रभावी माध्यम के रूप में विकसित किया जाये।
www.upkiran.org
सीएम योगी ने आगे कहा कि सोशल-मीडिया, फेसबुक, ट्विटर, पोर्टल और वेबसाइट आदि के माध्यम से शासन की योजनाओं को आम आदमी की अपेक्षाओं व आवश्यकता के अनुरूप ढालते हुये प्रचार-प्रसार की रणनीति अपनाई जाये।
योगी सरकार प्रदेश के किसानों को सिखायेगी खेती करना, प्राइमरी स्कूलों में खुलेगी ‘किसानों की पाठशाला’
उन्होंने कहा कि प्रचार-प्रसार की रणनीति ऐसी हो कि समाज के हर तबके और वर्ग को यह जानकारी हो सके कि उसके कल्याण और प्रदेश के विकास के लिए राज्य सरकार क्या कर रही है। मुख्यमंत्री आज लाल बहादुर शास्त्री भवन में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कार्यां की समीक्षा कर रहे थे।
सीएम योगी ने निर्देश दिये हैं कि सोशल-मीडिया पर सरकार के जन-कल्याणकारी कार्यों, नीतियों, निर्णयों और अन्य विकास कार्यों का तत्काल विवरण प्रसारित होना चाहिये। उन्होंने कहा कि जिला-स्तर पर जिलाधिकारी तथा राज्य मुख्यालय स्तर पर प्रत्येक विभाग में एक नोडल अधिकारी को तत्काल नामित कर सरकार के कार्यों का प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विभागीय नोडल अफसरों तथा जिलाधिकारियों को शासकीय नीतियों के प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित कार्य में तत्परता बरतनी चाहिये। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और विभागीय स्तर पर सरकार के कार्य-कलापों का विवरण प्रिंट-मीडिया तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ-साथ सोशल-मीडिया में भी आना चाहिये।
सीएम योगी ने कहा कि प्रिंट-मीडिया, इलेक्ट्रानिक-मीडिया तथा सोशल-मीडिया की तात्कालिक आवश्यकता अनुरूप सूचना विभाग की प्रेस विज्ञप्तियों को तैयार किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मीडिया की अत्याधुनिक तकनीक और समाचार संप्रेषण को अपनाते हुये क्षमता के अनुरूप सूचना विभाग को अपडेट किया जाये।
उन्होंने समाज के गरीब, शोषित, कमजोर और उपेक्षित वर्गों को शासकीय योजनाओं का अधिकाधिक लाभ पहुंचाये जाने के मद्देनजर विशेष-प्रबन्ध किये जाने के भी निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि सूचना विभाग अन्य विभागों के साथ समन्वय बनाकर प्रचार-प्रसार के कार्यों में गति लाये। सूचना विभाग के अधिकारियों को सूचना तकनीक की अत्याधुनिक प्रणाली से अवगत कराने के लिये उनके प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की जाये।
--Advertisement--