नॉकआउट मुकाबले में धोनी को सातवें नंबर पर भेजने को लेकर कोच रवि शास्त्री ने किया बड़ा खुलासा!

img

नई दिल्ली ।। आईसीसी World Cup 2019 में भारतीय टीम का सफर पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 रन की हार के साथ खत्म हो गया। भारतीय टीम के World Cup से बाहर होने के बाद जिस खिलाड़ी की सबसे ज्यादा चर्चा की जा रही है वो है महेंद्र सिंह धोनी। World Cup के सेमीफाइनल मुकाबले में जब धोनी की काफी ज्यादा जरूरत थी। तब उन्हें नंबर 7 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था। जिसकी लेकर ना सिर्फ दर्शक बल्कि कई दिग्गज खिलाड़ी नाराज है।

सेमीफाइनल में धोनी को 7वें नंबर पर भेजने को लेकर कोच रवि शास्त्री ने बड़ा खुलासा किया है। जिसकी जानकारी आगे दी गई है। भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान बताया कि, ये फैसला पूरी टीम का था और एक आसान फैसला था। अगर धोनी पहले बैटिंग के लिए आते और वो जल्दी आउट हो जाते तो फिर लक्ष्य का पीछा करने का सारा खेल ही बिगड़ जाता।

पढि़ए-वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में कोहली-बुमराह को दिया जा सकता है आराम!

हमें उनके अनुभव की बाद में जरूरत थी। वो दुनिया के सबसे बड़े फिनिशनर है और अगर हम उनका इस्तेमाल सही समय पर नहीं करते तो फिर उनके साथ और टीम के साथ न्याय नहीं होता।

उन्होंने आगे कहा, धोनी शानदार खिलाड़ी है और वे सही तरीके से लक्ष्य की तरफ बढ़ रहे थे। उन्हें पता था कि अंतिम ओवर जिमी नीशम डालेंगे और वे उसी हिसाब से मैच में बल्लेबाजी कर रहे थे। वे दुर्भाग्य से गुप्टिल की डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट हो गए और जब वह पवेलियन की और लौट रहे थो तो इसकी निराशा उनके चेहरे पर साफ देखी जा सकती थी।

फोटो- फाइल

Related News