नई दिल्ली ।। 3 साल की बच्ची को लूज मोशन होने पर 1 कैमिस्ट ने इंजेक्शन लगाया, जिसके 1 पहर बाद ही बच्ची की मौत हो गई। इस घटना के बाद से अस्पताल और बच्ची के घर पर शोक का माहौल रहा।
तो वहीं पिता पवन ने बताया कि मरने से पहले बेटी वंशिका के साथ उसने जो एक घंटा बिताया उन पलों को अब सोचता हूं, तो कलेजा फटने को हो जाता है। वंशिका सांसें खींच रही थी, आंखें निढाल थीं, वह उठाकर डॉक्टर के पास जाने लगे तो बेटी बोली, कहीं मत जाओ पापा मेरे पास बैठे रहो।
पढ़िए- यूपी: सरेआम युवक-युवती को पीटा और VIDEO बना कर कर दिया वायरल, पुलिस जाँच में जुटी
उन्होंने आगे बताया कि उसकी 3 साल की बेटी वंशिका का 29 January को बर्थडे था और रात में जन्मदिन की पार्टी थी। मंगलवार सुबह बेटी को लूज मोशन हो गए। शाम को करीब 3.30 पर वह उसे देव मेडिकोज पर ले गया। वहां कैमिस्ट जगदीश ने बच्ची को दवा दी और इंजेक्शन लगाया।
उसने कहा कि बेटी को घर ले जाओ, एक घंटे में ठीक हो जाएगी। लेकिन 4.30 बजे अचानक बच्ची की हालत बिगड़ गई। वह उसे एक निजी अस्पताल में ले गया। वहां जांच के बाद डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
पढ़िए- BHU परिसर में दलित छात्रा के साथ छेड़छाड़, विरोध करने पर पिटाई
तो वहीं मृतक के पिता का आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से बेटी की मौत हुई है। सिविल लाइन थाना इंचार्ज ने बताया कि जगदीश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बुधवार को बच्ची का पोस्टमार्टम कराकर विसरा जांच के लिए भेजा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसकी तलाश की जा रही है।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--