रोते हुए बोली लड़की, कहा- जीजा जी ने कर दी जिंदगी बर्बाद, पूरे एक साल चलता रहा गंदा खेल

img

नई दिल्ली ।। छत्तीसगढ़ राज्य से मानव तस्करी का नया मामला सामने आया है। तो वहीं कोठे से छूट कर आई एक पीड़िता के खुलासा ने प्रशासन के होश उड़ा दिए। जिसने भी यह बात सुनी वह हैरान रह गया।

खबर के अनुसार, एक जीजा ने लकड़ी जिंदगी बर्बाद कर दी। दरअसल, एक जीजा ने 16 साल की नाबालिग को दिल्ली के एक कोठे में बेच दिया। 16 साल की नाबालिग को लगभग 1 साल जीजा घसनु एक्का अपने महिला सहयोगी सुकनी एक्का एवं जगतु एक्का निवासी सोनाजोरी के साथ मिलकर पीड़िता को बहला फुसलाकर दिल्ली ले जाकर महज कुछ हजार रुपयों में एक कोठे में बेच दिया।

पढ़िए-पड़ोस में रहने वाले लड़के से नाबालिग को हुआ प्यार, घुमाने के बहाने ले जाकर करता था ये काम, मना करने पर…

इसके बाद तकरीबन एक साल तक मानसिक शारीरिक कष्ट झेलने के बाद पीडि़ता किसी तरीके से निजामुद्दीन स्टेशन पहुंच कर 20 अप्रैल को गोंडवाना एक्सप्रेस में रायगढ़ आने के लिए एस-9 बोगी में बैठ गई। मथुरा से ट्रेन में बैठे एक दंपती ने उसकी मदद की, इसके बाद रायपुर स्टेशन से रायगढ़ आने वाले चन्द्रशेखर डनसेना को पीड़िता के सम्बंध में जानकारी देते हुए उन्हें सकुशल रायगढ़ स्टेशन तक पीड़िता को पहुंचाने की अपील की और वे तिल्दा स्टेशन में उतर गए।

इसके बाद चंद्रशेखर डनसेना बीते रविवार को रात लगभग 10.30 बजे नाबालिग लडक़ी को लेकर रायगढ़ पहुंचे और GRP के सुपुर्द किया। GRP द्वारा कागजी कार्रवाई की गई और उसे चाइल्ड लाइन को सौंपा। इस मामले में जब नाबालिग लडक़ी से बात की गई तो उसने बताई कि किसी कार्यक्रम में लैलूंगा थाना अंतर्गत ग्राम तोलमा निवासी अपने बड़े पिता के दामाद घसनु एक्का के घर गई थी।

वहीं एक महिला मिली जिसने उसे नौकरी का लालच देकर दिल्ली जाने को कहा, इसके बाद लडक़ी ने जाने से इंकार किया तो उसके जीजा ने जोर देते हुए कहा कि दिल्ली में काम करोगी तो तुम्हे 12 हजार रुपए महीने की वेतन मिलेगा। इसके बाद लड़की उसके साथ जाने के लिए तैयार हो गई।

वहां जाने के बाद उसे कुछ रुपए में बेच दिया और कहा कि यहीं काम करना है। लगभग 1 वर्ष तक लड़की के साथ गंदा काम हुआ। इसके बाद उसने वहां भागने के लिए तैयार हुई और 20 अप्रैल को सुबह जब सभी लोग सोए थे लडक़ी वहां से भाग कर निजामुद्दीन स्टेशन पहुंची और गोडंवाना एक्सप्रेस में बैठ गई और 21 अप्रैल को रात में रायगढ़ पहुंची।

फोटो- प्रतीकात्मक

Related News