भक्‍तों ने छप्पर फाड़कर दिया दान, साईं बाबा को 3 दिन में मिले 6 करोड़

img

नई दिल्ली ।। महाराष्ट्र स्थित साईं बाबा मंदिर को 5.97 करोड़ का दान मिला है। साईं बाबा की समाधि के 100 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित समाधि शताब्दी समारोह के दौरान यह चढ़ावा मिला है।

साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रूबल अग्रवाल ने बताया कि देश और विदेश के भक्तों ने 17 से 19 अक्टूबर तक चले इस समारोह में दिल खोलकर दान दिया। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में रखे दान पात्रों में करीब 2.52 करोड़ रुपये का दान आया है।

पढ़िए- रौंगटे खड़े कर देने वाला ये दर्दनाक मंजर, कटा हुआ सिर ट्रैक पर और धड़ हॉस्पिटल में

महाराष्ट्र के अहमदनगर स्थित शिरडी के इस मंदिर में दान काउंटर पर 1.46 करोड़ रुपये का दान आया है। 1.41 करोड़ रुपये का दान ऑनलाइन, डेबिट कार्ड, चेक और डिमांड ड्राफ्ट के जरिये मिला है।

28.24 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और 24.55 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा भी दान के रूप में मिली है। उन्होंने बताया कि मंदिर ने पेड दर्शन से 78 लाख और लड्डू बेचकर 28.51 लाख रुपये कमाए हैं।

फोटो- फाइल

Related News