एक रन से हारने के बाद बल्लेबाज़ों पर भड़के धोनी, कहा कुछ ऐसा कि…

img

झारखंड ।। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए IPL के 39वें मुकाबले में मेजबान RCB ने CSK को अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर 1 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसने न केवल सीएसके के खिलाफ अपनी पिछली लगातार 7 हारों के सिलसिले को तोड़ा बल्कि टूर्नामेंट में अपनी क्वालीफाई की उम्मीदों को भी जीवित रखा है।

जीत के लिए 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी CSK टीम ने मात्र 28 रन पर अपने 4 विकेट गवा दिए। लेकिन इसके बाद धोनी और रायुडू के बीच पांचवे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी हुई। रायुडू ने 29 रनों की पारी खेली। उनके जाने के बाद एक छोर पर धोनी खड़े रहे और मैच को अंतिम ओवर तक ले गए। अंतिम ओवर में CSK को जीत के लिए 26 रनों की दरकार थी।

पढ़िए-विश्व कप से ठीक पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा, बीमारी के चलते बाहर हुआ ये खिलाड़ी

धोनी ने विस्फोटक रूप अपने हुए पहली 5 गेंदों पर 24 रन बना दिए। लेकिन अंतिम गेंद पर कोई रन नहीं आया। जिसकी वजह से टीम 20 ओवर में 8 विकेट 160 रन ही बना पायी। कप्तान धोनी 48 गेंदों पर 7 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 84 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे।

उमेश यादव को छोड़कर सभी आरसीबी के गेंदबाज़ो ने अच्छा प्रदर्शन किया। जिसमे डेल स्टेन ने अपने 4 ओवर की गेंदबाज़ी में 29 रन देकर शेन वॉटसन और सुरेश रैना जैसे खतरनाक बल्लेबाज़ों को पहले ही ओवर में मैदान से बाहेर भेज दिया।

मैच के बाद धोनी इंटरव्यू के दौरान अपने बल्लेबाज़ों से काफी खफा दिखाई दिए उन्होंने कहा स्कोर ज्यादा नहीं था हमे अच्छी बल्लेबाज़ी करनी चाहिए थी। आपको पता है की नई गेंद को अच्छी तरह खेलना चाहिए। आप शुरुआत में इतने सारे विकेट गवा देते हैं।

इससे आगे उन्होंने कहा आपको देखना चाहिए की आप किस गेंदबाज़ के खिलाफ जोखिम ले सकते है। माना की टी-20 में हमेशा जोखिम लेना पड़ता है। लेकिन आपको जोखिम भी संभल कर लेना चाहिए। धोनी का ऐसा कहना शायद ठीक भी था क्योकि 1 रन से हारना बहुत निराश करता है।

फोटो- फाइल

Related News