हर रात कब्रिस्तान जाता था बच्चा, जब लोगों ने कारण पूछा तो दिया ऐसा जवाब कि सुनकर कांप उठेगी आपकी रूह

img

अजब-गजब ।। कब्रिस्तान का नाम सुनते ही लोगों के पसीने छूट जाते हैं, बहुत लोग तो ऐसे हैं जो कि कब्रिस्तान का सुनकर डर से सो नहीं पाते है।ये एक ऐसी जगह होती है जहा जानें से पहले लोगों के कदम कांपने लगने हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे कब्रिस्तान के बारे में जानकारी लेकर आए हैं जहां पर लोग जाकर डरते नहीं हैं बल्कि वहां जाकर सकून महसूस करते हैं।

बताया जाता था कि जापान के ओत्‍सुची शहर में प्रशांत महासागर के किनारे पर है एक कब्रिस्तान मौजूद है । इस कब्रिस्तान में एक छोटा बच्चा रोजाना अकेले यहां आया करता था वहां पर बने एक बूथ में बैठकर वे किसी से बातें किया करता था, लेकिन जब उससे वहां रोजाना जानें का कारण पूछा तो उसका जवाब सुनते ही लोगों के पैरों से जमीन खिसक गई।

पढ़िए- मरने से पहले हर इंसान को मिलते हैं ये संकेत, इन्हें समझकर अंदाजा लगा सकते हैं कि कितनी बची है जिंदगी…

दरअसल इस कब्रिस्तान में टेलिफोन बूथ बना हुआ है। यह बच्चा यहां पर आकर अपने मरे हुए दादा जी से रोज बात करता है। बच्चे का कहना है कि मैं रोज अपने दादा जी से बात करता हूं, जिनकी अब मृत्यु हो चुकी है। बच्चे की इस बात पर यकीन करते ही लोगों ने भी यहां आना जाना शुरू कर दिया और वहां लगे बूथ में जाकर वो भी अपने दफनाए गए परिजनों से बात करने लगे।

इस बूथ पर आते ही लोगों के मन को काफी सकून मिलने लगा,उन्हें लगा कि हम अपने मरे हुए परिजनों से दोबारा बातें कर सकते हैं, इसके बाद से ही यहां बूथ पर बात करने के लिए लोगों की लाइनें लगनी शुरू हो गई। लोगों का दावा है कि हम यहां अपने मरे हुए परिवार के सदस्यों से बात करने आते है।

फोटो- रचनात्मक

Related News