खुलासा- सगाई तोड़ी तो मंगेतर ने चाकू से काट दिया लड़की का गला, दर्दनाक तीरके से मौत

img

नई दिल्ली ।। इंदौर के आरएनटी मार्ग स्थित कारपोरेट हाउस में मंगलवार रात पूर्व मंगेतर ने साथ काम करने वाली सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती की गला रेतकर हत्या कर दी। दूसरी मंजिल पर स्थित ऑफिस के पास रोशनी (26) अग्रवाल पर रौनक दुबे ने चाकू से कई वार किए। हमले के बाद रौनक दूसरी मंजिल से कूद कर भाग गया।

हल्ला मचने पर वह विंडो से पार्किंग एरिया में कूद गया। एसी के कम्प्रेशर से टकराने व नेट टूटने की आवाज से लोग ऑफिस से बाहर निकले। इसके बाद आरोपी अपनी बाइक से फरार हो गया। घटना के बाद साथियों ने युवती को हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।

पढ़िए- RBI ने 200 और 2000 के नोट को लेकर किया बड़ा ऐलान, नहीं जानने वाले बाद में पछतायेंगे

इनो आई टेक्नोलॉजी में टेस्टिंग इंजीनियर रोशनी (26) की हत्या कर मंगेतर रौनक दुबे फ्लोर पर हल्ला मचने के बाद पकड़े जाने के डर से दूसरी मंजिल की विंडो से पार्किंग एरिया में कूद गया। घटना के पूर्व दोनों ऑफिस के समीप कॉरिडोर की मुख्य विंडो के पास खड़े होकर बात कर रहे थे। बातचीत के दौरान हुए विवाद के बाद रौनक ने उसका गला रेत दिया।

बिल्डिंग के गार्ड विजय तिवारी ने बताया, वे मेन गेट पर बैठे थे, तभी कॉरिडोर से किसी से गिरने की आवाज आई। आरोपी भागते आया और अपनी गाड़ी तक पहुंचा। वे कुछ समझ पाते इतने में आरोपी के दफ्तर से साथी कर्मचारी आए, उससे बात करने लगे। फिर वह भाग गया। बाद में पता चला कि जो बाइक से भागा है, उसी ने कंपनी में पदस्थ युवती पर हमला किया है।

हत्या के बाद रात करीब पौने ग्यारह बजे सीएसपी संयोगितागंज ज्योति उमठ घटनास्थल पर पहुंचीं। इस समय कंपनी के कर्मचारी दफ्तर का शटर बंद कर जाने की तैयारी में थे। उन्होंने सभी से घटना के बारे में पूछताछ की। इसके बाद कर्मचारी उन्हें दूसरे फ्लोर स्थित कंपनी के समीप कॉरिडोर पर ले गए।

छोटी ग्वालटोली थाने के जवानों ने सीएसपी को बताया कि घटना स्थल से चाकू बरामद किया है। फर्श पर खून पड़ा था, जिसमें युवती व हमलावर युवक के जूते के निशान भी दिखे। एफएसएल टीम ने इसे जांच में लिया है। युवती का गला रेतने के बाद दूसरे फ्लोर से पार्किंग एरिया में कूदा आरोपी घायल हो गया। लडखड़ाते हुए अपनी बुलेट के पास पहुंचा। उससे बुलेट स्टार्ट नहीं हुई तो पैरों से धकेलता हुआ सडक़ पर जा पहुंचा। कई बार उसने चाबी निकाल कर लगाई। करीब २ मिनट बाद वह छोटी ग्वालटोली थाने की ओर भाग गया।

मौसा प्रवीण दादू ने बताया, रोशनी के साथ कंपनी में करीब ढाई साल से रौनक भी बिजनेस एनालिस्ट के पद पर है। दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। कुछ माह पूर्व परिवार की सहमति से दोनों की सगाई हुई। बाद में पता चला, रौनक तीन साल के लिए विदेश नौकरी के लिए जाने की तैयारी में है।

रोशनी के घर वाले चाहते थे कि वह भी शादी कर रौनक के साथ जाए, लेकिन रौनक इसके लिए तैयार नहीं था। उसने रोशनी को शादी के बाद ससुराल में माता-पिता के साथ रहने की बात रखी। बात नहीं बनी तो सगाई तोड़ दी। सगाई टूटने के बाद भी दोनों एक-दूसरे से दोस्त के नाते बात करते। रौनक के इस कदम से परिवार दुखी व आक्रोशित हैं। सूचना मिलने पर रोशनी के पिता ओमप्रकाश, मां मंजू व अन्य सदस्य एमवायएच पहुंचे।

मौत का पता चलने पर बदहवास होकर रोने लगे। मामा ने बताया रोशनी पढऩे में होशियार थी। उसके पिता पान मसाले के व्यापारी हंै। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। सीएसपी ने जांच के दौरान कंपनी कर्मचारियों से आरोपी का मोबाइल नंबर सहित कई जानकारी जुटाई। सीसीटीवी फुटेज व उसके मोबाइल लोकेशन के आधार पर रौनक की तलाश जारी है।

फोटो- फाइल

Related News