RBI ने 200 और 2000 के नोट को लेकर किया बड़ा ऐलान, नहीं जानने वाले बाद में पछतायेंगे

img

नई दिल्ली ।। RBI के द्वारा 2000 रुपए के नोट जारी किए हुए लगभग डेढ़ साल बीत चुके हैं। डेढ़ साल बीत जाने की वजह से 2000 और 200 के नए नोटों के रंग उतरने या फिर कटने फटने के बाद बैंकों के द्वारा नोट के ना बदले जाने से जुड़ी कई सारी ख़बरें लोगों को सुनने को मिल रही थी। इस तरह के नोटों के ना बदल पाने की वजह से लोग काफी ज्यादा परेशान भी नजर आ रहे थे।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए वित्त मंत्रालय ने ने 200 और 2000 रुपए के नए नोट को लेकर नए आदेश जारी किए हैं जिसके बारे में आप सभी लोगों को जरूर जानना चाहिए। आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से वित्त मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आदेश के बारे में ही बताने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं इस खबर के बारे में विस्तार से-

पढ़िए- गंभीर के संन्यास पर कोहली ने दिया बड़ा बयान, सुनकर उड़ेंगे होश

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वित्त मंत्रालय के द्वारा आदेश जारी किए जाने के बाद अब 200 और 2000 रुपए के गंदे और कटे फटे नोट के बदलने का रास्ता पूरी तरह से साफ हो चुके हैं। आपको बता दें कि वित्त मंत्रालय ने इस बारे में रिजर्व बैंक के मसौदे को हरी झंडी दे दी है। इसके साथ ही साथ इसके लिए एक अधिसूचना भी जारी किया गया है।

ऐसा बताया जा रहा है कि रिजर्व बैंक ने आज से कुछ न पहले वित्त मंत्रालय को कटे-फटे और गंदे नोटों को बदलने को लेकर कानून में बदलाव करने का प्रस्ताव भेजा था जिसे वित्त मंत्रालय ने स्वीकार कर कानून में बदलाव करने की सहमति भी दे दी है। आपको बता दें कि पहले के नियम के मुताबिक 1, 2, 5, 10, 20, 50, 100, 500 और 1000 रुपए के नोट के बदलने का ही प्रावधान था।

आज से वर्षो पहले बने कानून में इस तरह का कोई ऐसा प्रावधान मौजूद नहीं था जिसके आधार पर बैंक 200 और 2000 रुपए के नोट को बदल सके। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नोट बदलने का कानून RBI एक्ट की धारा 28 के तहत आती है। इस एक्ट के तहत पहले 5000 रुपए तक के नोट के ही बदलने की इजाजत थी परंतु अब इसमें संशोधन कर दिए जाने के बाद 200 और 2000 रुपए के नोट के बदलने की भी इजाजत RBI के द्वारा दे दी गई है।

वर्ष 2016 में नवंबर के महीने में नोट बंदी को लागू किए जाने के बाद सितंबर 2017 के बाद 2000 रुपए के नए नोट को जारी किया गया था। 2000 रुपए के नए नोट के जारी करने के बाद लोगों की मुश्किलें थोड़ी आसान तो हुई थी परंतु अब उन्हीं लोगों को नोट के कटने फटने या फिर पुरानी होने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिसको लेकर कानून में बदलाव करने की सख्त जरूरत थी और इसे समझते हुए कानून में बदलाव भी कर दिए गए। कानून में किए गए बदलाव की वजह से आने वाले समय में लोगों को राहत मिलने वाली है।

फोटो- फाइल

Related News