हिंदुस्तान में बना पहला इस्लामिक स्मार्टफोन, Samsung से लेकर IPhone भी हुए फेल

img

अजब-गजब ।। आज के दौर में हमारी लाइफ टेक्नोलॉजी एक अहम हिस्सा बन चुकी है। ज़िन्दगी के हर पहलू पे टेक्नोलॉजी ने दस्तक दे दी है। वहीँ बात अगर भारत की करें तो इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि यूँ तो हमारा देश अभी भी कई मामलों में काफी पिछड़ा है लेकिन टेक्नोलॉजी के मामलों में लगातार विकास कर रहा है।

आज कमोबेश हर दूसरी तीसरे लोग के हाथ में आपको मोबाइल फोन मिल जाएगा। वहीँ स्मार्ट फोन इस्तमाल करने वालों की तादाद में बी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में भारत एक बहुत बड़ा बाज़ार बन चुका है। इसलिए अब तमाम कम्पनियाँ यहाँ के ग्ऱाहकों को लुभाने के लिए नई नई तकनीक और फीचर का इस्तमाल कर रही हैं।

पढ़िए- लाखों में सिर्फ 1 लोग को आता है ये सपना, अगर आपको आ जाए तो आप है किस्मतवाले

ऐसे में एक एक कंपनी ने देश के मुस्लिम ग्ऱाहकों को लुभाने के लिए एक शानदार तरकीब निकाली है। दरअसल इस कंपनी ने पहला इस्लामिक मोबाइल लांच लिया है। इस कंपनी का नाम है एनमाक। इसके बनाने वालों का कहना है कि क्योंकि भारत समाज में मज़हब का एक अहम स्थान है।

ऐसे में लोग सोशल मीडिया पर भी धर्म से जुडी बातें पढ़ना और सुनना पसंद करते हैं। इसलिए ऐसे फोन लाया गया है ताकि इस चीज़ से दोनों मकसद पूरा हो सके। लोग फोन का भी इस्तमाल कर सकें और और मज़हबी बात भी पता चल सके। उन्होंने कहा है कि यह भारत का पहला इस्लामिक फ़ोन है। आपको बता दें कि एनमाक के इस इस्लामिक फोन में अरबी से लेकर उर्दू, बंगाली, इंग्लिश और मलयालम और तमिल के साथ साथ।

करीब 29 भाषाओं में कुरआन का अनुवाद मौजूद है। इसके अलावा नबी से जुडी तमाम हदीस की बातें में हैं। इसके अलावा हज यात्रा के लिए जीपीएस सिस्टम की भी सुविधा दी गई है। ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि यह फोन भारत में अपनी अच्छी मार्केट बना सकता है। अब देखना यह है कि ग्ऱाहकों को यह कितना पसंद आता है।

फोटो- फाइल

Related News