आजमगढ़।। समाजवादी पार्टी जिला कार्य समिति की मासिक बैठक सपा कार्यालय आजमगढ़ में जिलाध्यक्ष हवलदार यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य और विश्वकर्मा समाज के बड़े नेता राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पूर्व तैयारियों में बूथ कमेटी का गठन एवं उसको सक्रिय करना तथा मतदाता सूची की पुन:निरीक्षण कराना अतिआवश्यक है। जिसे विधानसभावार प्रभारी के माध्यम से सेक्टर-वार बैठक करके किया जा सकता है।भाजपा सरकार में लगातार हो रहे अत्याचार उत्पीडन और बलात्कार की घटनाओं पर तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्यकर्ता विरोध करे ताकि जनता को न्याय मिल सके।श्री विश्वकर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आजमगढ में रैली करने आ रहे हैं।
पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने केंद्र से जातिवार-गणना रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की
उन्हें जनपद की बहुप्रक्षीतित मांग को स्वीकार करके आजमगढ़ को केन्द्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा अवश्य करके जाना चाहिये।जिस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को समाजवादी पार्टी की सरकार में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने स्वीकृत किया था और सपा सरकार में ही शिलान्यास भी कर दिया गया था उसे भाजपा सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जी से पुन:शिलान्यास कराने का कोई औचित्य नहीं है। समाजवादी पार्टी इस पर आपत्ति ब्यक्त करती है। बेहतर होता कि प्रधानमन्त्री जी उसका निर्माण पूरा कराकर उसका उद्घाटन करने आते।
साइकिल मिस्त्री के बेटा प्रिंस विश्वकर्मा यूपी के टॉप-10 मेधावी में, पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा करेंगे सम्मानित
बैठक में पूर्व सांसद रामकृष्ण यादव, सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, विधायक आलमबदी अहमद, विधायक नफीस अहमद, विधायक कल्पनाथ पासवान, एमएलसी गुड्डू यादव,पूर्व विधायक बेचईसरोज,पूर्व विधायक कमला प्रसाद यादव, महासचिव हरि प्रसाद दूबे, पूर्व अध्यक्ष अखिलेश यादव,लईक अहमद,इसरार अहमद ,राजेश गिरी,आशीर्वाद यादव,शिशुपाल सिंह, पप्पू यादव सहित आदि तमाम लोग उपस्थित थे।
--Advertisement--