पाकिस्तान के इस बल्लेबाज के सामने बल्लेबाजी करते डरते थे गौतम गंभीर, इंटरव्यू में किया खुलासा

img

नई दिल्ली ।। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने कहा है कि उनकी गेंदबाजी खेलने में टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर डरते थे। इरफान ने कहा है कि सीमित ओवर प्रारूप में उन्होंने ही गंभीर का करियर खराब किया है। मोहम्मद इरफान ने पाकिस्तान के लिए अपना पिछला मुकाबला सितंबर 2016 में खेला था। तब पाकिस्तान ने लीड्स में इंग्लैंड का सामना किया था।

इस मैच में इरफान ने 5 ओवर में 26 रन देकर दो विकेट लिए थे। इनमें इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज जेसन राय और एलेक्स हेल्स के विकेट शामिल थे। मोहम्मद इरफान ने कहा कि किस तरह से 2012 की द्विपक्षीय सीरीज के दौरान गंभीर उनका सामना करने को लेकर असहज रहते थे जिसके बाद भारतीय सलामी बल्लेबाज का सीमित ओवरों की क्रिकेट का करियर ज्यादा दिन तक नहीं चला। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज इसके बाद भारत की तरफ से केवल एक और एकदिवसीय सीरीज (इंग्लैंड के खिलाफ) ही खेल पाया और फिर उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा।

पढि़ए-रिकी पोंटिंग ने इस खिलाड़ी को बताया दुनिया बेस्ट बल्लेबाज, नाम जानकर हैरान रह जाएंगे आप

इरफान ने कहा, ‘जब मैं भारत के खिलाफ खेला तो गंभीर मुझे सहज होकर नहीं खेल पा रहे थे। भारत में 2012 की सीरीज में वे मेरे लंबे कद के कारण मेरी गेंद का सही अनुमान नहीं लगा पाते थे और गेंद की तेजी भी नहीं भांप पा रहे थे।’ इरफान ने दावा किया कि इस सीरीज में खराब प्रदर्शन के कारण ही गंभीर का करियर समाप्त हो गया। गंभीर ने अपना अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच पाकिस्तान के खिलाफ उसी सीरीज में अहमदाबाद में खेला था।

इरफान ने कहा, ‘उस मैच में गंभीर को लग रहा था कि मेरी गेंद 130-135 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से आएगी, लेकिन मैं तब 145 किमी प्रतिघंटे की गति से गेंदबाजी कर रहा था। ऐसे में गंभीर मेरी गेंदों को पुल करने की कोशिश कर रहे थे और नाकाम हो रहे थे। तब नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े युवराज सिंह ने गंभीर से कहा कि वे पुल करने की कोशिश न करें बल्कि कट शॉट खेलें। मेरे ओवर की तीसरी गेंद पर गंभीर ने फिर पुल शॉट खेलना चाहा और विकेट के पीछे कैच हो गए। वहीं इरफान ने पाकिस्तान के लिए 60 एकदिवसीय मैच खेलेकर 83 विकेट लिए हैं।

Related News