सर्राफा बाजार में आज गिरे सोने के दाम, चांदी स्थिर

img

नई दिल्ली ।। राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में दुकानदारी सुस्त रहने से सोने में सोमवार को निरंतर तीसरे कारोबारी दिवस में नरमी रुख रहा। पीली धातु 40 रुपए टूटकर पिछले 6 दिन के निचले स्तर 39600 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। चांदी 48800 रुपए पर स्थिर रही।

व्यापारियों ने बताया है कि भावों में उछाल से ग्राहकी नगण्य रह गई है। फिलहाल वैवाहिक सीजन की भी मांग नहीं है। खरीदारों का पुराने सोने की अदला.बदली पर ज्यादा जोर है।

पढि़ए-तेजी से आ रहा है चक्रवाती तूफान, आज देश के इन राज्यों में होगी भारी बारिश

विदेशी बाजार में हालांकि GOLD 1526.90 डालर प्रति ट्राय औंस पर मजबूत था। विदेशी दामों में तेजी का स्थानीय बाजार पर सोने की कीमतों पर असर नहीं दिखा और मांग कमजोर रहने से नरमी रही। चांदी भी विदेशों में 18.34 डालर प्रति ट्राय औंस पर नरम थी।

फोटो- फाइल

Related News