तेजी से आ रहा है चक्रवाती तूफान, आज देश के इन राज्यों में होगी भारी बारिश

img

नई दिल्ली ।। पूरे देश में बारिश ने तांडव मचा रखा है। कई राज्यों में तो तूफानी बारिश के बाद हालात काफी बुरे हो गए हैं। इस बीच पहाड़ी क्षेत्रों से बड़ी खबर सामने आई है। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बारिश ने एक बार फिर तबाही मचाई है। बारिश की वजह से शहर के नाले उफान पर आ गए और नालियों की गंदगी सड़क पर आ गई। इससे लोगों को बेघर होना पड़ा।

मौसम विभाग के अनुसार, देश के 6 राज्यों में अगले कुछ घंटों में जोरदार बारिश के आसार हैं। इनमें मैदान के साथ-साथ पहाड़ी क्षेत्र भी शामिल हैं। मानसून ने एक बार फिर पहाड़ों की ओर अपने नजरें टेढ़ी की हैं। हिमाचल प्रदेश में बीत 24 घंटे के भीतर इतनी तेज बारिश हुई कि सड़कें ही तालाब बन गई हैं। खास बात यह है कि मूसलाधार बारिश की वजह से कई वाहन सड़कों पर फंस गए हैं। सेब से भरे ट्रक और जीप भी फंस गए।

पढ़िएःसुप्रीम कोर्ट ने अजित पवार को दिया झटका, जानिए क्या है मामला

मीडिल इंडिया में मानसून की हलचल देखने को मिल रही है। एक सर्कुलेशन एमपी पर बना हुआ है, जिसके प्रभाव से भोपाल, रायुपर, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर मध्यम तो कहीं भारी बारिश देखने को मिलेगी। गुजरात के तटीय भागों पर बना चक्रवाती अक्षेत्र के चलते प्रदेश के सभी भागों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

फोटो- फाइल

Related News