खुशखबरी ! यूपी में निकली हैं शिक्षकों की बंपर भर्तियां, यहां पर ऐसे करें आवेदन

img

लखनऊ ।। यूपी में शिक्षको की निकली हैं बंपर भर्तियां, सरकारी प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती में पदों का निर्धारण हो गया है। पूर्व में शासन को जो प्रस्ताव भेजा गया था उसमें कुछ कमी रह गई थी जिस पर बेसिक शिक्षा परिषद ने नये सिरे से पदों का निर्धारण करते हुए प्रस्ताव भेजा है।

प्रस्तावित भर्ती में सीतापुर, हरदोई और जौनपुर में सर्वाधिक दो-दो हजार पद खाली हैं। इसके बाद बदायूं में 1750, लखीमपुर व बहराइच में 1700-1700 जबकि कुशीनगर व बलिया में 1600-1600 पद खाली हैं।

पढ़िए- जल्दी करें, केवल एक इंटरव्यू देकर यहां करें सरकारी नौकरी, आवेदन मुफ्त

बाराबंकी में 1500, बिजनौर, गोंडा, बस्ती, बिजनौर व उन्नाव में 1400-1400 और मुख्यमंत्री के गृह जिले गोरखपुर में 1350 पदों पर भर्ती होनी है। मथुरा, देवरिया व बरेली 1300-1300, मिर्जापर व फतेहपुर 1250-1250, महराजगंज व रामपुर 1200-1200, सिद्धार्थनगर, शाहजहांपुर, मौनपुरी में 1150-1150 जबकि सोनभद्र व अलीगढ़ में 1100-1100 पद हैं।

बांदा में 1050 और बुलंदशहर, हमीरपुर, फर्रुखाबाद व आजमगढ़ में एक-एक हजार पदों पर भर्ती होगी। अन्य जिलों में एकक हजार से कम पद हैं। सबसे कम गाजियाबाद में 10 पद हैं। बागपत 100 व हापुड़ में 120 पद ही हैं।

पढ़िए- इस पद के लिए महिलाओं को देना होगा अपने सीने का माप, हो रहा हैं विरोध

इलाहाबाद व प्रतापगढ़ में 900-900 और कौशाम्बी में 700 खाली पदों पर भर्ती होगी। शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा कराने में कम से कम दो महीने का समय लगेगा। यदि एक-दो दिन में शासनादेश जारी होता है तो फरवरी अंत या मार्च के पहले सप्ताह में परीक्षा की संभावना बन सकती है। शासनादेश जारी होने के बाद साफ्टवेयर बनाने और सिक्योरिटी ऑडिट समेत अन्य कार्य में 20 से 25 दिन का समय लगेगा।

इसके बाद Online आवेदन लेने में कम से कम 20 दिन का समय लगेगा। आवेदन लेने के बाद परीक्षा केंद्रों के निर्धारण आदि में समय जाएगा। इस लिहाज से दो महीने का समय परीक्षा नियामक प्राधिकारी को चाहिए। DDC NEWS AGENCY

 

इसे भी पढ़िए

Óñ»ÓÑéÓñ¬ÓÑÇ ÓñöÓñ░ Óñ░Óñ¥Óñ£Óñ©ÓÑìÓñÑÓñ¥Óñ¿ ÓñòÓÑÇ Óñ»ÓÑç Óñ¼ÓÑçÓñƒÓñ┐Óñ»Óñ¥Óñé ÓñëÓñíÓñ╝Óñ¥ÓñÅÓñéÓñùÓÑÇ Óñ▓ÓñíÓñ╝Óñ¥ÓñòÓÑé Óñ£Óñ╣Óñ¥Óñ£, ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñ ÓñòÓñ░ Óñ©ÓñòÓññÓÑç Óñ╣ÓÑê Óñ©Óñ«ÓÑìÓñ«Óñ¿Óñ┐Óññ

Related News