इमामों और मोअजिन के लिए खुशखबरी, सरकार का मस्जिदों को लेकर बड़ा ऐलान

img

नई दिल्ली।। राजधानी दिल्ली में विधानसभा इलेक्शन होने वाले है, लोकसभा इलेक्शन में राजनैतिक विश्लेषकों का मानना है अधिकतर मुस्लिमो ने कांग्रेस को समर्थन दिया है,इस वजह से राज्य की सत्ता पर काबिज़ Aam Aadmi Party ने इसको लेकर मंथन किया है, पार्टी मुस्लिम वोटो को अपने पाले में दुबारा लाने के लिए ज़ोर शोर से प्रयास कर रही है अब दिल्ली सरकार ने मुस्लिमो में पैठ मज़बूत करने के लिए इमामो की सैलरी बढ़ाने की योजना बनाई है।

दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष के इस एलान से दिल्ली के इमामो के लिए खुशी की लहर है,दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान ने एक कार्यक्रम में दिल्ली के इमामो के लिए ख़ास एलान किया है, सीएम अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी ये एलान किया गया है की अब दिल्ली में इमामों का वेतन 10,000 से बढ़ाकर 18 हजार कर दिया गया है,और ये सैलरी फरवरी से बढ़ी हुई मिलने लगेगी।वक्फ बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि जब मिनिमम वेज बढ़कर 14 हजार हो गया है तो ऐसे में इमामों की सैलरी में बढ़ोत्तरी होनी चाहिए।

पढ़िए-अगर आपके पास भी है LIC बीमा तो हो जाएं सावधान, सरकार देने जा रही सबसे बड़ी झटका

आपकी जानकारी के लिए बता दे की दिल्ली में करीब 1500 मस्जिदें ऐसी हैं,जहां पर वक्फ बोर्ड का डायरेक्ट कंट्रोल नहीं है,और न ही मस्जिदों में वक्फ बोर्ड की कमेटी है।वक्फ बोर्ड ने फैसला लिया है कि इन 1500 मस्जिदों के इमामों को अब 14000 रुपये सैलरी दी जाएगी और मोअज्जिन को 12000 रुपये मिलेंगे।इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भी शामिल थे,और उन्होंने कहा की दिल्ली सरकार वक्फ बोर्ड के फैसलों के साथ है।और वक़्फ़ बोर्ड की बेहतरी के लिए हर मुमकिन कदम उठाएगी।

दरअसल मस्जिदों के इमामों की बहुत वक्त से सैलरी बढ़ाने की मांग थी लेकिन 2 वर्ष तक वक्फ बोर्ड को भंग रखा गया था। उन्होंने बताया कि दिल्ली में वक्फ बोर्ड करीब 300 मस्जिदों के इमामों को वेतन देता है और अब सैलरी 18000 रुपये होगी। इन 300 मस्जिदों के मोअज्जिन को 16000 रुपए सैलरी मिलेगी।

फोटोः फाइल

Related News