नई दिल्ली ।। त्योहारी सीजन में भारत सरकार टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत दे सकती है। करदाताओं की जेब में रुपया बचने से मांग में बढ़ोतरी और आर्थिक गतिविधि तेज होने की उम्मीद से सरकार जल्द टैक्स स्लैब में बदलाव का ऐलान कर सकती है।

सूत्रों के अनुसार, सरकारी अफसर डायरेक्ट टैक्स कोड के प्रस्तावों के अंतर्गत पुराने इनकम टैक्स कानून को सरल और टैक्स रेट को तर्कसंगत बनाने के लिए काम कर रहे हैं। डीटीसी पर गठित टास्क फोर्स ने 19 अगस्त को अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी। सरकार टैक्स अनुपालन और आधार को बढ़ान के साथ टैक्सपेयर्स की सहूलियत बढ़ाना चाहती है। सरकार के इस कदम से प्रदेश के करदाताओं भी उत्साहित हैं और जल्द से जल्द बदलाव को देखना चाहते हैं।
पढि़ए-सेना पर बड़ा आतंकी हमला, हमले में इतने की गई जान, चारों और मची खलबली…
इन टैक्स को लेकर कई विकल्पों पर विचार कर रही है। एक अफसर ने कहा कि इस फैसले से राजस्व और अन्य परिस्थितियों पर विचार किया जा रहा है। हर करदाताओं को कम से कम 5 फीसदी कर छूट देने का विचार है।
_1403467442_100x75.jpg)
_1935089650_100x75.png)
_860838867_100x75.png)
_1598920471_100x75.png)
_1884125996_100x75.png)